आज का सुविचार(चिन्तन) - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

आज का सुविचार(चिन्तन)

 🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃

💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠

🎋 *..17-01-2022*..🎋


✍🏻अभिमान तब आता है जब हमें लगता है कि हमने कुछ किया है और सम्मान तब मिलता है जब दुनिया को लगता है कि आपने कुछ किया है।

💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐

🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃


♻🍁♻🍁♻🍁♻

  💥 *विचार परिवर्तन*💥


✍🏻घड़ी की सुईयों की तरह जीवन में अपने रिश्तों को बनाए रखें, कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोई तेज है और कोई धीमा मायने रखता है आपस में जुड़े रहना।

🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹


♻🍁♻🍁♻🍁♻

💧 *_आज का मीठा मोती_*💧
_*17 जनवरी:-*_ आत्मा अपने घर (परमधाम) परत्मात्मा के पास बिना सुद्ध हुए नही जा सकती इसलिए परमात्मा अभी सुद्ध बनाने के लिए अवतरित हुए है।
        🙏🙏 *_ओम शान्ति_*🙏🙏
       🌹🌻 *_ब्रह्माकुमारीज़_*🌻🌹
💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰
🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻
*जिस दिन भगवान को पाने की इच्छा जाग्रत हो जायेगी उसी दिन से संसार से कुछ भी पाने की इच्छा समाप्त हो जायेगी।* *जब हमें संसार से मान-सम्मान, पद-प्रतिष्ठा और स्वयं की तारीफ अच्छी न लगे तब समझना चाहिये कि भगवान को पाने की इच्छा उत्पन्न हुई है।* *जब हम भगवान को चाहते हैं तब हमें अपमान, दुःख और किसी भी प्रकार की प्रतिकूलता में भी प्रसन्नता और आनंद का अनुभव होता है।*
     ओम शांति
🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻
🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾
 *झुक के जीना सीखो ताकि दूसरों के आशीर्वाद भरे हाथ सहजता से आपके सिर तक पहुँच सकें।* 
*बिना झुके विवाद मिल जाएगा.....आशीर्वाद नहीं ॥*
             ओम शांति
🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾
🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚

*जिंदगी की कोई भी समस्या जिंदगी से बड़ी नही हो सकती.........*
               ओम शांति
🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁

अनमोल वचन :

*गुज़र रही है ज़िन्दगी बड़े ही नाजुक दौर से'''*
*मिलती ही नहीं तसल्ली तेरे सिवा किसी और से''*

🙏ओम् शांति 🙏

🌷आपका दिन शुभ हो 🌷

🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁

🇲🇰ओम शांति ब्रह्मा मुख द्वारा सत्य गीता ज्ञान दाता निराकार शिव भगवानुवाच l 🇲🇰

♥ मीठे बच्चे भगवान बाप देते हैं तुम्हें, ज्ञान के अमूल्य हीरे, मोती और रतन l 🪙

📽️सबसे पहले वह, पतित शूद्र आत्माओं का करते हैं शुद्धीकरण l ब्रह्मा मुख द्वारा, अपना बच्चा बनाते हैं, सच्चा ब्राह्मण l 💎

🧭जब आत्मा का, सोने जैसा शुद्ध बन जाता है, बुद्धि रूपी बर्तन l तब उसमें यह अति अनमोल, ईश्वरीय ज्ञान होता है धारण l🔩

🧨 यहां नहीं होता कोई अंधश्रद्धा का, भजन कीर्तन l भक्ति में अनजान भक्त करते हैं सिर्फ, पूजन और दर्शन l 🛎️

🔌यहां डायरेक्ट परमात्मा की याद की शक्ति से, आत्मा बनती है पावन l भगवान बाप के आज्ञा प्रमाण, बनाते हैं हम अपनी चाल चलन l⚖️ 

📿यह ईश्वरीय सत्संग, नहीं है कोई कॉमन l देह और देह के संबंध, पदार्थ, साधनों से न्यारा होकर,परमात्मा पिता में लगाते हैं मन l💡

🪔 तभी मीठे ईश्वर पिता से, निरंतर होता है मिलन l फिर 21 जन्मों के लिए प्राप्त होती है, पावन देवी देवताओं की जीवन l ⏳

🎛️कुछ भी मुश्किल नहीं है, क्योंकि हमें बनाने वाला है, ऊंचे ते ऊंचा भगवन l सिर्फ हिम्मतवान बन, सच्ची दिल की हो, उनसे लगन l🧭 

🪟ईश्वरीय ज्ञान का ही हो सदा, मनन, चिंतन और वर्णन l फिर बन जाओगे संपूर्ण ज्ञानी, सर्व गुण, सर्व शक्तियों से संपन्न l 🥅

👨🏻‍🦲यह जीवन बन जाएगा, पवित्र खुशबूदार चंदन l जिस पवित्रता की सुगंध से, महक उठेगा यह संसार चमन l🎗️

🏹 पावन बन जाएगा सारा जहान, सारी धरती गगन, जल और पवन l फूलों का बगीचा, स्वर्ग बन जाएगा, अपना यह प्यारा भारत वतन l🤗

🙏 *ॐ शांति* 🙏

*अवरोध* का सामना कर उसे *ध्वस्त* करना ही जीवन में प्रगति का एकमात्र रास्ता है। रास्ता बदल लेने से मंजिलें भी *बदल* जाती हैं।

🌸 सुप्रभात...

💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐



Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads