अब अवैध खेल चल रहा है सरकारी चावल का, इस खेल के असली खिलाड़ी तो अभी भी हैं बाकी, कौन है वो, बड़ा सवाल? - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

अब अवैध खेल चल रहा है सरकारी चावल का, इस खेल के असली खिलाड़ी तो अभी भी हैं बाकी, कौन है वो, बड़ा सवाल?

 अब अवैध खेल चल रहा है सरकारी चावल का, इस खेल के असली खिलाड़ी तो अभी भी हैं बाकी, कौन है वो, बड़ा सवाल?



जितेंद्र महमल्ला /धमतरी


सरकारी चावल का अवैध खेल शहर के साथ जिले के इलाकों में चल रहा है हालांकि खाद्य विभाग की कार्यवाही ने अभी जोर पकड़ा हुआ है और कुछ दुकानों और अवैध चावल का खेल करने वालों पर कार्यवाही की जा रही है। मगर इस मामले में यह भी चर्चा है कि यह कार्यवाही भेदभाव पूर्ण तरीके से की जा रही है। इस अवैध व्यवसाय से जुड़े छोटे लोगों पर कार्यवाही की जा रही, जबकी इसके असली महारथी जो लंबे समय से इस खेल में शामिल होकर लंबी चौड़ी सम्पत्ति बना लिये है



, ऐसे लोगों पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। अब ऐसा अनजाने में हो रहा या फिर जानबूझकर किया जा रहा यह बड़ा सवाल है। क्योंकि मालूम हो कि अभी बीते कुछ दिनों मे खाद्य विभाग की टीम ने कुछ लोगों पर चावल खरीदी बिक्री का आरोप लगाकर कार्यवाही की, कुछेक को रंगे हाथ पकड़ा है। मगर अभी भी बहुत से लोग बचे है, जिन्हें इस कार्यवाही से कोई फर्क नहीं पड़ा है, जो अपना काम बहुत अच्छे से कर रहे है, उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है या फिर उन्हें संरक्षण दिया जा रहा है, यह भी चर्चा व्याप्त है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads