*जमाखोरी और कालाबाजारी पर रोक लगाने की मांग----सांसद प्रतिनिधि भवानी यादव*
*जमाखोरी और कालाबाजारी पर रोक लगाने की मांग----सांसद प्रतिनिधि भवानी यादव*
राजेन्द्र साहू/मगरलोड
सासंद प्रतिनिधि भवानी यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि वैश्विक महामारी कोविड 19 के बाद देश में तेजी से फैल रही ओमीक्रान के खौफ से पूरा देश सहित राज्य मे इस बीमारी से बचाव के लिए सरकार द्वारा अनेकों उपाय किया जा रहा है इस भयंकर बीमारी से बचने के लिए मास्क, सेनेटाइजर, वैक्सीन के साथ बार बार हाथ धोना ही इस बीमारी से बचाव के उपाय है, लेकिन इस गंभीर बीमारी से आम जनता मे भय व्याप्त है कि कहीं फिर से पहली, दूसरी लहर की तरह तीसरी लहर कोरोना वाइरस संक्रमण ना आ जाय। इसके विपरीत जमाखोरो, कालाबाजारियो के द्वारा अभी से सामानों का स्टाक कर अनाप शनाप रेट में बेचा जा रहा है जिससे आम जनता अभी से चिंतित नजर आ रहे हैं कि कही कोरोना वाइरस का ग्राफ बढ़ गया तो लाकडाऊन का सामना ना करना पड़ जाय ।सांसद प्रतिनिधि भवानी यादव ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि अभी से जमाखोरी एवं कालाबाजारी करने वाले के गोदामो में छापामार कर कार्रवाई करे जिससे आम जनता को राहत मिल सके।