*राजधानी प्रभावित किसानों का एन आर डी ए भवन के सामने धरना शुरू* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*राजधानी प्रभावित किसानों का एन आर डी ए भवन के सामने धरना शुरू*

 *राजधानी प्रभावित किसानों का एन आर डी ए भवन के सामने धरना शुरू* 



 *कयाबांधा से रैली निकाल एन आर डी ए भवन के सामने लगाया टेंट* 

राजिम/रायपुर

नई राजधानी प्रभावित किसान कल्याण समिति नवा रायपुर के बैनर तले 3 जनवरी को कयाबांधा के आमबग़ीचा में जनसभा का आयोजन किया गया जिसमें राजधानी प्रभावित ग्रामों के  हजारों किसानों व ग्रामीणों ने भाग लिया और अपने लंबित मांगों के लिए आंदोलन का शंखनाद किया। जो रैली की शक्ल में एन आर डी ए भवन के सामने पहुंची और भवन के सामने ही टेंट लगाकर धरना में बैठ गए। 




धरना सभा को तत्पर के संयोजक व पूर्व विधायक वीरेन्द्र पाण्डेय,  अखिल भारतीय क्रांतिकारी किसान सभा के सचिव व छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ के संचालक मंडल सदस्य तेजराम विद्रोही, जागो किसान आंदोलन के संयोजक रघुनंदन साहू, किसान खेत मजदूर संगठन के संयोजक ठाकुर रामगुलाम सिंह, मदन लाल साहू, हेमंत कुमार टंडन,  छत्तीसगढ़ अभिकर्ता एवं निवेशक कल्याण संघ के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण चन्द्राकर, एवं सभी ग्राम पंचायतों के सरपंचों व जन प्रतिनिधियों  ने संबोधित किया। 


किसान आंदोलन के संदर्भ में नई राजधानी प्रभावित किसान कल्याण समिति नवा रायपुर के अध्यक्ष रूपन चन्द्राकर ने बताया कि नया रायपुर विकास योजना 24 जुलाई 2008 से लागू है। नया रायपुर पुनर्वास योजना के अनुसार अर्जित भूमि के अनुपात में उद्यानिकी/ आवासीय/व्यवसायिक भूखंड पात्रतानुसार निःशुल्क मिलने के प्रावधान का पालन किया जाना चाहिए। भू अर्जन कानून 1894 के अंतर्गत हुए अवार्ड में भूस्वामियों को मुआवजा प्राप्त नहीं हुए हैं उन्हें बाजार मूल्य से 4 गुणा मुआवजा मिलनी चाहिये। नवा रायपुर क्षेत्र में ग्रामीण बसाहट का पट्टा मिलना चाहिए। वार्षिकी राशि का पूर्ण रूपेण आबंटन किया जाना चाहिए। पुनर्वास पैकेज 2013 के तहत सभी वयस्कों को 1200 वर्गफीट मिलने वाली भूखंड दिया जाए। साल 2005 से भूमि क्रय विक्रय पर लगे प्रतिबंध को तत्काल हटाया जाए। गुमटी, चबूतरा, दुकान, व्यवसायिक परिसर में दुकान जो आबादी से सटी हुई है जिसे 75 प्रतिशत प्रभावितों को लागत मूल्य पर देने के प्रावधान का पालन किया जाए।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads