छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसियेशन गरियाबन्द के जिलाध्यक्ष एवं आई टी सेल प्रभारी के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी से सौजन्य मुलाकात कर सौपा ज्ञापन - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसियेशन गरियाबन्द के जिलाध्यक्ष एवं आई टी सेल प्रभारी के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी से सौजन्य मुलाकात कर सौपा ज्ञापन

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसियेशन गरियाबन्द के जिलाध्यक्ष  एवं  आई  टी सेल प्रभारी के  नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी  से सौजन्य मुलाकात  कर सौपा ज्ञापन 



गरियाबंद

 छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसियेशन गरियाबन्द के जिलाध्यक्ष परमेश्वर निर्मलकर एवं  आई  टी सेल प्रभारी गिरीश शर्मा  के  नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी  से सौजन्य मुलाकात  कर ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें निम्न बिंदुओं पर सार्थक चर्चा हुई-

संस्कृत विषय पर स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त सहायक  शिक्षकों का वरिष्ठता सूची में अलग से कॉलम बना उन्हें पदोन्नति में वरिष्ठता देने हेतु मांग किया गया ,वरिष्ठता सूची में वरिष्ठ शिक्षकों का नाम ऊपर रखा जाये, अंतिम वरिष्ठता सूची जारी होने के बाद पुनः त्रुटि सुधार हेतु 24 घण्टे का समय एक बार दावा आपत्ति का समय  प्रदान करे ताकि किसी भी शिक्षक साथियों के साथ किसी भी प्रकार से हानि न हो , जिले में रिक्त पदों का स्थान सार्वजनिक कर काउंसिलग के माध्यम से पदोन्नति  किया जावे,  डबल स्नातक योग्यता धारी शिक्षकों का नाम वरिष्ठता सूची में जोड़ा जावे, संविदा शिक्षकों से शिक्षाकर्मी में परिवर्तित शिक्षक संवर्ग का प्रथम नियुक्ति तिथि 1 मई 2005 माना जावे।

  प्रतिनिधि मंडल में  जिलाध्यक्ष परमेश्वर निर्मलकर , आई टी सेल प्रभारी गिरीश शर्मा, ब्लाक अध्यक्ष गण जितेन्द्र सोनवानी (गरियाबन्द), हुलास साहू (फिंगेश्वर), कमलेश बघेल, डगेश्वर ध्रुव, कृपा राम बघेल शामिल  थे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads