आज का सुविचार
आज का सुविचार(चिन्तन)
शुक्रवार, 21 जनवरी 2022
Edit
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠
🎋 *..21-01-2022*..🎋
✍🏻अहम से ऊँचा कोई आसमान नहीं किसी की बुराई करने जैसा आसान कोई काम नहीं स्वयं को पहचानने से अधिक कोई ज्ञान नहीं और क्षमा करने से बड़ा कोई दान नहीं।
💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
♻🍁♻🍁♻🍁♻
💥 *विचार परिवर्तन*💥
✍🏻मोतियों की आदत है बिखर जाने की ये तो बस धागे की ज़िद है कि, सबको पिरोये रखना है। माला की तारीफ तो सभी करते हैं क्योंकि मोती सबको दिखाई देता है। काबिले तारीफ़ तो धागा हैं जनाब जिसने सबको जोड़ के रखा है।
🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹
♻🍁♻🍁♻🍁♻
💧 *_आज का मीठा मोती_*💧
_*21 जनवरी:-*_ अगर आपको हर काम पर सुख और सही मार्ग की चाह है तो अपने जीवन को सत्य ज्ञान की रौशनी से भर दीजिये।
🙏🙏 *_ओम शान्ति_*🙏🙏
🌹🌻 *_ब्रह्माकुमारीज़_*🌻🌹
💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰
☀️☀️☀️☀️☀️☀️☀️☀️☀️
*दिल टूटा एक आवाज आयी...* *चिर के देखा*
*तो एक चीज निकल आयी.*
*सोचा क्या होगा... इस खाली* *दिल में*
*पानी से धो कर देखा..... तो* *मेरे सांवरे की तस्वीर नजर आयी*
ओम शांति
☀️☀️☀️☀️☀️☀️☀️☀️☀️
♻🍁♻🍁♻🍁♻🍁♻️
अनमोल वचन :
उम्मीद,उतार चढ़ाव,घटनाएंँ और समस्याएंँ जीवन का हिस्सा हैं। हर परिस्थिति में कभी उम्मीद न खोना क्योंकि रात का घोर अँधेरा सूर्य की रोशनी से ख़त्म हो जाता है।
🙏ओम् शान्ति🙏
💥आपका दिन शुभ हो💥
♻🍁♻🍁♻🍁♻🍁♻️
🇲🇰ओम शांति ब्रह्मा मुख द्वारा सत्य गीता ज्ञान दाता निराकार शिव भगवानुवाच l 🇲🇰
♥ मीठे बच्चे जाना है, देह सहित, सब कुछ छोड़कर l फिर क्यों बैठे हो इसे पकड़ कर, इसके मोह ममता में फसकर l👶🏻
🧒🏼 संपूर्ण पवित्र बनो, एक परमात्मा पिता की, याद में रहकर l कोई सूक्ष्म विकार भी ना रहे, आत्मा के अंदर l मौत से पहले, पहुंचना है मंजिल पर l👣
🥸 देह अभिमान को, मिटाकर I देह की अनेक इच्छाओं को त्यागकर, इसे चलाओ मालिक बनकर I👳🏻♂️
🤲🏻सदा ईश्वरीय सर्विस में रहकर, पुण्य कर्म का खाता जमा कर I स्वयं भगवान आया है धरती पर l पूरा ध्यान दो, उनकी याद और पढ़ाई पर l 🗣️
👥हम बच्चों पर, सर्व खजाने लूटा रहा है ईश्वर l अब ले लो उनसे, अनेक जन्मों के लिए झोली भरकर l फिर काम आएंगे, यही खजाने कल्प भर l 👨🏻💻
🪙अभी इस अति मूल्यवान समय को समझ कर, स्वराज्य को प्राप्त कर l फिर 21 जन्म राज्य करोगे, सारे विश्व पर, पावन देवी देवता बनकर l👸
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
*किसी का दिल जीतने के लिए* *खुद को न बदलो , सच्चे रहो और* *तुम्हें कोई ऐसा व्यक्ति मिलेगा जो* *तुम जैसे हो वैसा पसंद करेगा* *कृष्णा ने सभी के लिए किसी न* *किसी को चुन रखा हैं , मगर याद* *रखें अकेले आए हैं अकेले ही* *जाना हैं*
ओम शांति
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
Previous article
Next article