आज का सुविचार
आज का सुविचार-चिंतन
आज का सुविचार(चिन्तन)
बुधवार, 26 जनवरी 2022
Edit
🍃🏵🍃🏵🇮🇳🏵🍃
💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠
🎋 *..26-01-2022*..🎋
✍🏻समय और जिन्दगी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शिक्षक हैं, जिन्दगी, समय का सदुपयोग सिखाती है और समय हमें जिन्दगी की कीमत सिखाता है।
💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar*
🍃🏵🍃🏵🇮🇳🏵🍃
♻🍁♻🇮🇳♻🍁♻
💥 *विचार परिवर्तन*💥
✍🏻जरूरतों के हिसाब से लोगों से जुड़े रहना, एक सामान्य व्यवहार होता है लेकिन जरूरत के बगैर भी लोगों का खयाल रखना एक अच्छे व्यक्तित्व की पहचान होती है।
🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹
♻🍁♻🇮🇳♻🍁♻
🙏 *ॐ शांति* 🙏
सही और गलत का भेद *सत्य* और *असत्य* के भेद से जुड़ा है। यदि मनुष्य को सत्य और असत्य का भेद हो जाय, तो उसके लिये *सही* को चुनना और *गलत* को छोड़ना आसान हो जायेगा।
🌸 सुप्रभात...
💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐
🇲🇰 *ओम शांति*
*ब्रह्मा मुख द्वारा सत्य गीता ज्ञान दाता निराकार शिव भगवानुवाच l*
♥ मीठे बच्चे अब बड़ी भारी आएगी, इस दुनिया में कयामत l चारों तरफ होगी अनेक मुसीबत, सब तरफ होगी, आफत ही आफत l 💝
🇲🇰मिट्टी में मिल जाएगी महल माडी, मोटर गाड़ी और धन दौलत l अभी निश्चित है, इस पतित दुखदाई दुनिया और दुनिया वालों का अंत l इस समय एक भगवान बाप से ही, मिल सकती है राहत l ✅
🤎अगर मान लो उनकी श्रीमत l तो जन्म जन्मांतर के लिए बना सकते हो, ऊंची अपनी किस्मत l 21 पीढ़ी के लिए जमा कर सकते हो, हीरे मोती सोने का खजाना अनगिनत l👥
☣️अभी यहां के तन, मन, धन की, छोड़ो लागत l खुद को रूह समझ, धारण करो रूहानियत l ईश्वर पिता के पास इंश्योर करो, मिटने वाली मिल्कियत l 🪙
♨️वैसे दाता को नहीं है, आपके किसी भी चीज की जरूरत l लेकिन वही दे सकते हैं तुम्हें देंगे इसकी बड़ी भारी कीमत l 🥸
💟21 जन्मों के लिए प्राप्त होगी, बेहद की जन्नत lयही है आने वाले कल की हकीकत l अपने तन मन धन को समझो, ईश्वर पिता की अमानत l उनसे ही हो अब, दिल की मोहब्बत l 💝
👣ईश्वरीय सेवा में, अपना सब कुछ सफल करने की, दिखाओ हिम्मत l फिर ख्वाबों खयालों से भी बढ़कर, स्वर्ग की प्राप्ति होगी, बड़ी जबरदस्त l ☦️
☣️अब दुनियादारी के झमेले में, नहीं रहो व्यस्त l मीठे बाबा की याद और सेवा में रहो सदा, बेफिक्र मस्त l अभी इस दुनिया का सूर्य, होने वाला है अस्त l🗯️
*
*👉मदद करना सीखिये,*
*लाभ के बिना*
*👉मिलना जुलना सीखिये,*
*मतलब के बिना*
*👉जि़न्दगी जीना सीखिये*
*दिखावे के बिना*
*👉मुस्कुराना😊 सीखिये*
*सेल्फी 🤳🏻के बिना और*
*👉प्रभु👆🏻💫पर विश्वास रखिये*
*किसी शंका के बिना*.
Good👆🏻💫🇲🇰🌅🧘🏻♀️🧘🏻♂️Morning
💧 *_आज का मीठा मोती_*💧
_*26 जनवरी:-*_ कहते है रोने पर तो आंसू भी पराये हो जाते है, पर मुस्कुराने से पराये भी अपने हो जाते है तो मुस्कुराते रहिये।
🙏🙏 *_ओम शान्ति_*🙏🙏
🌹🌻 *_ब्रह्माकुमारीज़_*🌻🌹
💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰
🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻
*✍️"रिश्ता" ऐसा हो*
*जिस पर नाज़ हो,*
*कल जितना "भरोसा" था*
*उतना ही आज हो,....!*
*"रिश्ता" सिर्फ वो नहीं जो*
*"ग़म या ख़ुशी" में साथ दे,*
*"रिश्ते" तो वो हैं जो हर पल*
*अपनेपन का एहसास दें..!!*
🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻
🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻
*✍️हर उलझन के अंदर ही,*
*उस उलझन का हल मिलता है,*
*कोशिश करने से ही,*
*सुंदर कल मिलता है..!!*
🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻
🔰💥🔰💥🔰💥🔰💥🔰
अनमोल वचन :
जब जीवन का कोई भी चैनल साफ दिखाई ना दे रहा हो तो हमें अपने जीवन के रिमोट कंट्रोल को परमात्मा के हाथों में सौंप देना चाहिए । आज से हम अपनी सारी चिंताएंँ परमात्मा को सौंप दें ।
🙏ओम शांति🙏
💐आपका दिन शुभ हो💐
🔰💥🔰💥🔰💥🔰💥🔰
🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻
*✍️पाप हमारी सोच से होता हैं*
*शरीर से नही*
*और*
*तीर्थों का जल*
*हमारे शरीर को साफ करता हैं☹️*
*हमारी सोच को नही..!!*
🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻
🙏 *ॐ शांति* 🙏
एक *हार* से जीवन *असफल* नहीं होता.... क्योंकि वास्तविक परिणाम तो हमारी अंतिम *सांस* के बाद ही निर्धारित होता है। अतः जब तक सांस है, परिणाम की चिंता छोड़... *कर्म* करते रहिये।
🌸 सुप्रभात...
💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐
🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚
*इस जीवन की चादर में*
*सांसों के ताने बाने हैं*'
*दुख की थोड़ी सी सलवट है*
*सुख के कुछ फूल सुहाने हैं*.
*क्यों सोचे आगे क्या होगा*,
*अब कल के कौन ठिकाने हैं*,
☝ *ऊपर बैठा वो बाजीगर* ,
*जाने क्या मन में ठाने है*
*चाहे जितना भी जतन करे*
*भरने का दामन तारों से*,
*झोली में वो ही आएँगे*,
*जो तेरे नाम के दाने है*.""
ओम शांति
🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚
Previous article
Next article