आज का सुविचार(चिन्तन) - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

आज का सुविचार(चिन्तन)

 💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠

🎋 *..15-02-2022*..🎋


✍🏻क्षमा कितनी खुशनसीब है जिसे पाकर लोग अपनों को याद करते है, अहंकार कितना बदनसीब है जिसे पाकर लोग अक्सर अपनों को ही भूल जाते है।

💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 

🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃


💥 *विचार परिवर्तन*💥


✍🏻लोक कल्याण से दूसरों का जितना भला होता है उससे अनेक गुना अपना होता है। क्योंकि परमार्थ से अपने ही गुण, कर्म और स्वभाव की मात्रा बढती है।

🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹

♻🍁♻🍁♻🍁♻

🇲🇰ओम शांति ब्रह्मा मुख द्वारा सत्य गीता ज्ञान दाता निराकार शिव भगवानुवाच l 🇲🇰

♥ मीठे बच्चे परमात्मा पिता की स्मृति से ही आती है, आत्मा में शक्ति l 🦚

🧎🏻अब निरंतर रहे स्व के बिंदु रूप की, तथा मीठे बिंदु पिता की स्मृति l इससे ही, ज्ञान की धारणा हो सकती l यही है, सर्वश्रेष्ठ युक्ति l इससे ही पतित आत्मा, पावन बन सकती l💐

🙏🏻 पावन आत्माओं को ही होती है, 21 जन्मों के लिए,देवी देवता जीवन की प्राप्ति l अब मिटाते जाओ, देह और देह की  आवश्यकताओं से आसक्ति l 🫂

😊तभी बन सकती है सदा, आत्मिक स्थिति l तभी मिट जाएगी, पुरुषार्थ के मार्ग में आने वाली हर परिस्थिति l परमात्मा पिता से हो जाएगी, दिल की सच्ची प्रीति l फिर निरंतर,उनकी ही याद रह सकती l ♥
💧 *_आज का मीठा मोती_*💧
_*15 फरबरी:-*_ लोगो पर वोही मनुष्य प्रभाव डाल सकता है, जो में रूपी अहंकार से मुक्त हो सभी को समान मानता हो।
        🙏🙏 *_ओम शान्ति_*🙏🙏
       🌹🌻 *_ब्रह्माकुमारीज़_*🌻🌹
💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰

🧚🏽‍♂️🧚🏽‍♂️🧚🏽‍♂️🧚🏽‍♂️🧚🏽‍♂️🧚🏽‍♂️🧚🏽‍♂️🧚🏽‍♂️🧚🏽‍♂️
*सब लोग प्रकाश को चाहते हैं , अंधकार को कोई भी नहीं चाहता ।*

*दीपक प्रकाश देता है, इसलिए लोग प्रकाश के साथ-साथ दीपक को भी चाहते हैं । जो दीपक का प्रकाश है , वह दीपक का गुण है , जिससे लोग दीपक का सम्मान करते हैं, उसे चाहते हैं ।*

*ठीक इसी प्रकार से, दूसरे लोग भी आपसे सुख चाहते हैं ।* *यदि आप दूसरों को सुख देंगे, तो दूसरे लोग आपका भी सम्मान करेंगे। दूसरों को सुख मिलेगा आपके गुणों से । इसका अर्थ हुआ कि आपके अंदर बहुत सारे गुण होने चाहिएँ। जैसे सेवा नम्रता सभ्यता परोपकार अनुशासन सत्य ईमानदारी मन इंद्रियों का संयम ईश्वर विश्वास पुरुषार्थ बुद्धिमत्ता दूरदर्शिता इत्यादि ।*  *यदि आपमें इस प्रकार के गुण हैं , तो ये गुण दूसरों को सुख देंगे । जब दूसरे लोग आपसे सुख प्राप्त करेंगे, तभी वे आपका सम्मान करेंगे। इसलिए *अपने अंदर इन गुणों को बढ़ाएँ। स्वयं भी सुखी रहें तथा दूसरों को भी सुख दें । इससे आपका जीवन सार्थक तथा सफल हो जाएगा।*
               ओम शान्ति
🧚🏽‍♂️🧚🏽‍♂️🧚🏽‍♂️🧚🏽‍♂️🧚🏽‍♂️🧚🏽‍♂️🧚🏽‍♂️🧚🏽‍♂️🧚🏽‍♂️
🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼
*प्रकृति का पहला नियम :यदि खेत में बीज न डालें जाएं, तो कुदरत उसे"घास-फूस"से भर देती हैं !!ठीक उसी तरह से दिमाग में "सकारात्मक" विचार न भरे जाएँ, तो* *"नकारात्मक"विचार अपनी जगह बना ही लेती है !!* 
                    ॐ शान्ति
🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼

💥💥💥💥💥💥💥💥💥

*. प्रकृति का  नियम :जिसके पास जो होता है,वह वही बांटता है !!*


• *सुखी "सुख"बांटता है !!*


• *दुःखी "दुःख"बांटता है !!*


• *ज्ञानी *"ज्ञान"बांटता है !!*


• *भ्रमित "भ्रम"बांटता है !!*


• *भयभीत *भय"बांटता हैं !!*

              OM SHANTI

💥💥💥💥💥💥💥💥💥




💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥


अनमोल वचन :


हम किसी मुश्किल के बारे में कितनी भी चिंता करे परंतु क्या हमारा चिंतित मन उस मुश्किल का हल कर सकता है ? इसलिए अपनी सारी चिंताएँ भगवान पर छोड़कर प्रभु चिंतन करें। 


🙏ओम शान्ति🙏


🌻आपका दिन शुभ हो 🌻


💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥



🇲🇰ओम शांति ब्रह्मा मुख द्वारा सत्य गीता ज्ञान दाता निराकार शिव भगवानुवाच l 🇲🇰


♥ मीठे बच्चे परमात्मा पिता की स्मृति से ही आती है, आत्मा में शक्ति l 🦚


🧎🏻अब निरंतर रहे स्व के बिंदु रूप की, तथा मीठे बिंदु पिता की स्मृति l इससे ही, ज्ञान की धारणा हो सकती l यही है, सर्वश्रेष्ठ युक्ति l इससे ही पतित आत्मा, पावन बन सकती l💐


🙏🏻 पावन आत्माओं को ही होती है, 21 जन्मों के लिए,देवी देवता जीवन की प्राप्ति l अब मिटाते जाओ, देह और देह की  आवश्यकताओं से आसक्ति l 🫂


😊तभी बन सकती है सदा, आत्मिक स्थिति l तभी मिट जाएगी, पुरुषार्थ के मार्ग में आने वाली हर परिस्थिति l परमात्मा पिता से हो जाएगी, दिल की सच्ची प्रीति l फिर निरंतर,उनकी ही याद रह सकती l ♥



*प्यार क्या है*💞

प्- परम 👆🏻💫🇲🇰पिता परमात्मा

य- याद

आ- आता

र- रहे

इसको ही सच्चा प्यार कहा जाता है।






Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads