राहुल के सभा में बहनो का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा जनता- नेहरू साहू
राहुल के सभा में बहनो का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा जनता- नेहरू साहू
अभनपुर
राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जी छत्तीसगढ़ के दौरे में रायपुर आए। भाजपा पार्टी के कार्यकर्ताओं सहित प्रदेश की जनता ने वादाखिलाफी के विरोध में राहुल गांधी के काफिले को काले झंडे दिखाकर प्रदेश भर में ताबड़तोड़ विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा खोरपा मंडल महामंत्री नेहरू लाल साहू ने कहा काले झंडे दिखाने एवं विरोध प्रदर्शन से छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार डरे एवं सहमे हुए थे। सरकार एवं प्रशासन के तानाशाही एवं शक्ति के चलते राहुल गांधी जी के सभा में माताओं एवं बहनों के काले दुपट्टे भी निकलवा दिये । जिससे आहत होकर छत्तीसगढ़ प्रदेश की नारी शक्ति अपमानित महसूस कर रही है । भाजपा खोरपा मंडल महामंत्री नेहरू लाल साहू ने तंज कसते हुए कहा उत्तर प्रदेश में लड़की हूं लड़ सकती हूं कि कैंपेन करने वाले कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ में माता एवं बहनों का अपमान कर रही है। माताओं बहनों के दुपट्टे निकालने वाले कर्मचारियों पर ठोस कार्यवाही करते हुए छत्तीसगढ़ के बहनों से सरकार को माफी मांगनी चाहिए । कांग्रेस सरकार की तानाशाही व्यवस्था को छत्तीसगढ़ के जनता देख रहे हैं । आगामी चुनाव में नारी शक्ति पूर्ण शराबबंदी, महिला समूह के कर्ज माफी, युवा भाई -बहनों को बेरोजगारी भत्ता प्रदान करने सहित अनेक झूठे वादों का मुंहतोड़ जवाब देगी।