शिक्षा
आरंग-रसनी नवीन प्राथमिक शाला में भूमि पूजन
शुक्रवार, 4 फ़रवरी 2022
Edit
आरंग-रसनी नवीन प्राथमिक शाला में भूमि पूजन
आरंग
शासकीय नवीन प्राथमिक शाला में आज अतिरिक्त भवन का निर्माण हेतु भूमि पूजन किया गया भूमि पूजन जनपद श्री वतन चंद्राकर एवं सरपंच रसनी श्रीमती शशि देश लहरे के हाथों संपन्न हुआ इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री जगमोहन चंद्राकर पंच श्री देवचरण देश लहरे तथा साला के समस्त शिक्षक उपस्थित थे।
इस अवसर पर समन्वयक श्री जितेंद्र शुक्ला भी उपस्थित थे शासकीय नवीन प्राथमिक शाला के भवन निर्माण हेतु बीआरसीसी श्री एम ऐन वर्मा जीने स्वीकृति प्रदान की है एवं बी ई ओ मैडम श्रीमती डेजी ईरानी जांगड़े ने प्रसन्नता व्यक्त की हैउनके सहमति से व बी आर सी वर्मा जी के मार्गदर्शन में कार्य निष्पादन किया जाएगा।
Previous article
Next article