खरोरा पुलिस द्वारा अवैध शराब बेचने वाली के उपर ताबडतोड कार्यवाई - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

खरोरा पुलिस द्वारा अवैध शराब बेचने वाली के उपर ताबडतोड कार्यवाई

खरोरा पुलिस  द्वारा अवैध  शराब  बेचने वाली के उपर ताबडतोड कार्यवाई 



 भरत कुम्भकार/खरोरा

,,खरोरा पुलिस  द्वारा अवैध  शराब  बेचने वाली के उपर ताबडतोड कार्यवाई  करने से हडकंप  मचा हुआ है जहां खरोरा पुलिस  ने विगत कुछ  दिनो की कार्यवाई  मे ही  दर्जनो अवैध  शराब कारोबारीयो को जेल का रास्ता दिखाया गया ।

थाना प्रभारी रमेश  मरकाम  के नेतृत्व  मे थाना क्षेत्र  मे अवैध  शराब परिवहन व बेचने वालो के खिलाफ  लगातार कार्रवाई  की जा रही है इसी कड़ी  मे 

अपराध क्रमांक 106/22 धारा 34 (2)अबकारी एक्ट के आरोपी खेलन पारधी पिता कुसाल उम्र 56 साल ग्राम बुडेनी  के बारे मे पुलिस  को सूचना मिली की उक्त व्यक्ति  शराब  बेचने मे लिप्त  है पुलिस  ने आरोपी को पकड़कर आरोपी के पास से जप्ती 47 पौवा देसी मदिरा मसाला कीमती 5170 रुपये एवम बिक्री रकम 110 रुपये जप्त कर जेल भेजा वही  

 अपराध क्रमांक 103/22 धारा 34 (1)ब अबकारी एक्ट आरोपी मदन देवांगन पिता रामेश्वर देवांगन उम्र 57 साल साकिन वार्ड नं 17 रावन भाटा ग्राम केसला थाना खरोरा जिला रायपुर  जप्ती 20 पौवा देसी मदिरा मसाला सराब कुल मात्रा 3.6 बल्क लीटर कीमती 2200 रुपये जप्त कर कार्यवाई  की गयी 

 *अपराध  क्रमांक  /22 धारा- 34 (2)आबकारी एक्ट 

 *आरोपी नाम* :- संजू रात्रे पिता प्रेम  दास रात्रे उम्र 18 वर्ष साकिन- मुड़पार थाना- खरोरा के बारे मे मुखबीर ने सूचना दी आरोपी युवक  गांव  मे शराब  बेचता है मुखबीर  सूचना पर पुलिस  ने कार्यवाई करते- देशी मदिरा शराब 60 पौवा जप्त कर अबकारी  एक्ट  की धारा 34(2) मामला बना जेल भेजा खरोरा पुलिस  के अवैध कारोबारीयो के खिलाफ  कार्रवाई  करने  से हडकंप  मचा है ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads