*रेत माफिया और माइनिंग विभाग की मिलीभगत से हो रही है रॉयल्टी चोरी , हाइवा मालिकों से की जा रही उगाही : कमल नायक* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*रेत माफिया और माइनिंग विभाग की मिलीभगत से हो रही है रॉयल्टी चोरी , हाइवा मालिकों से की जा रही उगाही : कमल नायक*

*रेत माफिया और माइनिंग विभाग की मिलीभगत से हो रही है रॉयल्टी चोरी , हाइवा मालिकों से की जा रही उगाही : कमल नायक*



आरंग 

प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने छत्तीसगढ़ हाइवा परिवहन संघ के मांगों को जायज ठहराते हुए नवागांव में आयोजित धरना स्थल पर पहुचे । हाइवा मालिको से माइनिंग वाले रॉयल्टी के नाम पर , आर टी ओ वाले कागज के नाम पर उगाही कर रहे हैं । जिनके पास सभी कागज हैं उनकी गाड़ियों को भी किनारे खड़ा करवा कर प्रताड़ित किया जा रहा है ।



आप जिला अध्यक्ष कमल नायक ने कहा कि रॉयल्टी पर्ची एवम अन्य सभी कागज दिखाने पर भी हाइवा रोकना पुलिस प्रशाषन का खुलेआम वसूली और भ्रस्टाचार को दर्शाता है । पुलिस के इस करतूत का सड़क की लड़ाई लड़कर भंडाफोड़ करेंगे ।

आप प्रदेश ओबीसी विंग के अध्यक्ष शीत चंद्राकर जी ने सरकार की नीतियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यदि रेत का अवैध माइनिंग हो रहा है तो रेत घाटों की चौकसी बढ़ाना चाहिए । माइनिंग विभाग के जिम्मेदार , मंत्री , विधायक सभी के लोग घाटों  का दोहन कर रहे हैं । रेत घाटों से बिना रॉयल्टी रेत कैसे निकल रही है ?  विभाग का काम है और उगाही के लिए हाइवा मालिको को प्रताड़ित करके ट्रक रोका जा रहा है । हाइवा परिवहन संघ ने मुख्य सचिव छः ग शासन को पत्र लिखकर विधिसम्मत कार्यवाही करने 8 सूत्रीय ज्ञापन प्रेषित किया है ।

नवागांव के धरना में मुख्य रूप से शीत चंद्राकर , कमल नायक , डागेश्वर भारती , मुकेश देवांगन एवम अन्य पदाधिकारी पहुचे ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads