भामाशाह साहू सद्भाव समिति का मासिक बैठक संपन्न - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

भामाशाह साहू सद्भाव समिति का मासिक बैठक संपन्न

 भामाशाह साहू सद्भाव समिति का मासिक बैठक संपन्न



गोबरा नवापारा नगर

भामाशाह साहू सद्भाव समिति स्वयंसेवी संस्था गोबरा नवापारा का मासिक बैठक शीतला मंदिर प्रांगण में आहूत की गई थी जिसमें सभापति के रूप में रवि शंकर साहू रहे कार्यक्रम में प्रस्ताव पारित कर विभिन्न जनहित  कार्यक्रमों पर चर्चा की गई इसी  तारतम्य में अंचल के राजिम पुन्नी मेला में भक्तजनों को श्रद्धालु लोगों को स्वल्पाहार कराने का निर्णय लिया गया है जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया है आगामी राजिम माघी पुन्नी मेला में यह कार्यक्रम किया जाएगा कार्यक्रम में संरक्षक घनश्याम साहू मकसूदन राम साहू अध्यक्ष मोहनलाल उपाध्यक्ष रोमन लाल साहू सचिव डॉ रमेश कुमार सोनसायटी एवं समिति के पदाधिकारी गण सदस्यगण लाला राम साहू दिनेश साहू मानिक राम साहू की उपस्थिति रही कार्यक्रम का संचालन डॉ रमेश कुमार एवं आभार प्रदर्शन दिनेश साहू ने किया

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads