आज का सुविचार
आज का सुविचार(चिन्तन)
सोमवार, 7 फ़रवरी 2022
Edit
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠
🎋 *..07-02-2022*..🎋
✍🏻हर मनुष्य की सोच हमसे मिले ये संभव नहीं पर हम उन्हें उनकी सोच के साथ स्वीकार कर सकें यही हमारी सही पहचान होती है।
💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
♻🍁♻🍁♻🍁♻
💥 *विचार परिवर्तन*💥
✍🏻लगन व्यक्ति से वो करवा लेती है, जो वह नहीं कर सकता साहस व्यक्ति से वो करवाता है, जो वह कर सकता है किन्तु अनुभव व्यक्ति से वही करवाता है, जो वास्तव में उसे करना चाहिये।
🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹
♻🍁♻🍁♻🍁♻
💧 *_आज का मीठा मोती_*💧
_*07 फरबरी:-*_ अभिमान का अर्थ है स्वयम के प्रति गलत छवि रखना के में शक्तिशाली नही।
🙏🙏 *_ओम शान्ति_*🙏🙏
🌹🌻 *_ब्रह्माकुमारीज़_*🌻🌹
💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰
🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻
*आप यदि वास्तव में अपना कल्याण और शांति चाहते हैं,, तो राग द्वेष रहित होकर अपने कर्तव्य का पालन करते हुए,, परिवारी जनों से किसी प्रकार की अपेक्षा न रखते हुए भगवान नाम का आश्रय ग्रहण करें,, संसार और परिवार के प्रति कोई महत्व बुद्धि न रखकर सत्संग और भगवान के भजन में मन लगाना चाहिए,,, इससे भगवत कृपा और शांति शीघ्र प्राप्त होगी,,,,*
ओम शांति
🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
*अच्छी नसीहतों का असर*
*आज कल इसलिए नहीं होता क्योंकि...*
*लिखने वाले और पढ़ने वाले*
*दोनों ये समझते हैं कि*
*ये दूसरों के लिए है...*
ॐ शांति
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
💞💞💞💞💞💞💞💞💞
*दरवाजों खिड़कियों से झांकती ज़िन्दगी ।*
*अनजानी मौत से भीख मांगती ज़िन्दगी ॥*
*लोगों में ऐसे फासले कहाँ देखे थे हमने ।*
*ज़िन्दगी से अब दामन छुड़ाती ज़िन्दगी ॥*
*इस क़दर डर न देखा शहरों में कभी ।*
*मोड़ मोड़ पर देख रहे घबराती ज़िन्दगी ॥*
*हंसा करते थे कभी महफिलों में बैठकर ।*
*कहाँ गुम हुई वो खिलखिलाती ज़िन्दगी ॥*
*पर यकीन रखना खुद पे ऐसे हालातों में ।*
*फिर से देखेंगे जल्दी मुस्कुराती ज़िन्दगी ॥*
Om shanti
💞💞💞💞💞💞💞💞💞
🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️
अनमोल वचन:
हम संसार में रहें लेकिन संसार को अपने अंदर ना रहने दें। जैसे पानी में नाव चलती है लेकिन नाव में पानी आ जाए तो क्या होगा? नाव डूब जाएगी।इसलिए संसार में रहते हुए सब सम्बन्ध अच्छे से निभाइए,लेकिन किसी से कोई भी आशा मत कीजिये। प्रभु का और नाम का सहारा लीजिए ।
🙏ओम् शांति🙏
💐 आपका दिन शुभ हो💐
🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️
🙏 *ॐ शांति* 🙏
चलने वाले पैरों में कितना *फर्क* होता है... एक आगे तो एक पीछे। लेकिन न कभी आगे वाले को *अभिमान* होता है और न ही पीछे वाले का *अपमान*... क्योंकि उन्हें पता होता है कि कुछ ही समय में स्थिति बदलने वाली है। इसी को *जीवन* कहते हैं।
🌸 सुप्रभात...
💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐
*आप जिस चीज पर ध्यान देना छोड़ देते हैं, वह नष्ट हो ही जाती है.,*
*चाहे वह स्वास्थ्य हो, चाहे व्यापार हो, पैसा हो,चाहे संबंध हों,भक्ति हो अथवा पूरा जीवन ,*
*अतः हर क्षेत्र में💫 जागृति रखें....*
Good👆🏻💫🇲🇰🌅🧘🏻♀️🧘🏻♂️morning😊
Previous article
Next article