बाइक सवार को टक्कर मार लंबी दूरी तक घसीटते ले गई कार ढिलवार में हाईवे पर दर्दनाक हादसा - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

बाइक सवार को टक्कर मार लंबी दूरी तक घसीटते ले गई कार ढिलवार में हाईवे पर दर्दनाक हादसा

 बाइक सवार को टक्कर मार लंबी दूरी तक घसीटते ले गई कार ढिलवार में हाईवे पर दर्दनाक हादसा



 सुरेन्द्र जैन/धरसींवा

भोपाल-जबलपुर राष्टीय राजमार्ग पर ढिलवार गांव के सामने अनियंत्रित रफ़्तार से आ रही कार एक बाइक सवार को सामने से टक्कर मार काफी दूरी तक घसीटती ले गई दर्दनाक हादसे का कारण जगह-जगह फोरलेन को वनवे करना है

यह दर्दनाक हादसा शुक्रवार लगभग सवा तीन बजे उस समय हुआ जब बाइक सवार किसान जोरावर ठाकुर अपनी बाइक mp33ba2397 गांव तरफ से हाईवे पर पहुचा जैसे ही वह हाइवे पर पहुचा की भोपाल की तरफ से जबलपुर की तरफ जा रही अनियंत्रित कार ने उसे सामने से टक्कर मारी और काफी दूरी तक घसीटते ले गया कार चालक कुछ मिनट तो रुका लकिन जब ग्रामीणो की संख्या बढ़ने लगी तो कार चालक घटना स्थल से अपनी कार जबलपुर की ओर आगे बढ़ा दिया कुछ बाइक सवार युवकों ने उप्त कार को अपने मोबाइल के कैमरे में भी कैद किया है 

दर्दनाक हादसे में बाइक सवार किसान के सर ,पैर सहित शरीर के विभिन्न अंगों में गम्भीर चोट आने से वह मरणासन्न अवस्था मे सड़क पर पड़ा था ग्रामीणो ने घटना की सूचना 108 को दे दी थी

**अंडरब्रिज न बनने से बढ़ रही दुर्घटनाए**

करोड़ो की लॉगत से बन रहे भोपाल,जबलपुर राष्टीय राजमार्ग में अधिकांश गांवो में अंडरब्रिज का निर्माण नही किया गया हैं जिससे हाईवे के ऊपर से ही ग्रामीणो को व किसानों को पैदल एवं अपने वाहनों से हाईवे के ऊपर से ही सड़क पार करना पड़ती हैं इसी कारण आये दिन कही न कही कोई न कोई हादसा होता रहता है और इस तरह जन सुविधा के नाम पर बनाई जा रही फोरलेन व सिक्सलेन ग्रामीणो की मौत की लाइन बनती जा रही है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads