खरोरा तहसील मे एसडीएम व तहसीलदार ने मासिक बैठक लेकर विभिन्न मुद्दो पर विस्तार से की चर्चा
खरोरा तहसील मे एसडीएम व तहसीलदार ने मासिक बैठक लेकर विभिन्न मुद्दो पर विस्तार से की चर्चा
भरत कुम्भकार/खरोरा ,,,
खरोरा तहसील मे एसडीएम व तहसीलदार ने मासिक बैठक लेकर जहां विभिन्न मुद्दो पर विस्तार से चर्चा हुई वही कार्य मे लापरवाही के चलते एसडीएम ने पटवारीयो के ऊपर कार्रवाई की गई।
खरोरा तहसील कार्यालय मे आज एसडीएम तिल्दा प्रकाश टंडन व तहसीलदार खरोरा कृषना साहू की उपस्थित मे बैठक लिया गया जिसमे चर्चा का विषय आनलाइन नामांतरण,कृषि भू-राजस्व ,डिजिटल हस्ताक्षर खसरा एंव बी 01,नक्सा बटाकन मे प्रगति,डायवर्सन वसूली, न्यायालय मे लंबित प्रतिवेदन की समीक्षा,आधार शीडींग,सीमांकन शामील है उक्त चर्चा मे एसडीएम व खरोरा तहसीलदार ने उपस्थित पटवारीयो से उक्त कार्य प्रगति चर्चा किया गया वही उक्त कार्य मे लापरवाही पाये जाने पर दोषी पटवारीयो के ऊपर कार्रवाई करते एसडीएम तिल्दा टंडन ने कारण बताओ नोटिस व वेतन रोकने की कार्रवाई की गयी जिनके ऊपर कार्रवाई की गयी है उनमे प्रमुख रूप से अनीमेश श्रीवास्तव, भूपेश सिन्हा ,प्रवीण कुमार कश्यप, मूदीत कोसले,अशोक कोसले राजेंद्र मार्कण्डेय, तुलेश्वरी साहू है इन्हे कार्य मे लापरवाही, कार्य मे देरी अपने कार्यक्षेत्र मे नामांतरण बटवारा रिकार्ड दुरूस्तीकरण सहित अन्य कार्य मे लापरवाही पाये जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया वही आदित्य शुक्ला खरोरा व हरेन्द्र तिवारी तिल्दा का कार्य मे लापरवाही के चलते एक माह का वेतन रोका गया।