राजीव गांधी गोद ग्राम के कमार जनजाति के बन सिंह सोरी ने किया राहुल गांधी के साथ भोजन, भूपेश सरकार के योजनाओ की जमकर की तरफ़ - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

राजीव गांधी गोद ग्राम के कमार जनजाति के बन सिंह सोरी ने किया राहुल गांधी के साथ भोजन, भूपेश सरकार के योजनाओ की जमकर की तरफ़

 राजीव गांधी गोद ग्राम के कमार जनजाति के बन सिंह सोरी ने किया राहुल गांधी के साथ भोजन, भूपेश सरकार के योजनाओ की जमकर की तरफ़




गरियाबंद-

 कुल्हाड़ी घाट, मैनपुर, गरियाबंद से आये बन सिंह सोरी ने  राहुल गांधी के साथ भोजन किया। उन्होंने बताया कि 1985 में जब पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी कुल्हाड़ी घाट आए थे तब वे पांचवी कक्षा में थे और स्वर्गीय श्री गांधी उनसे मिले थे। अब इस बात की उन्हें गहरी खुशी है कि उनके बेटे राहुल गांधी के साथ में भोजन कर रहे है । उन्होंने राहुल गांधी को बताया भूपेश सरकार कि शहीद महेंद्र कर्मा तेंदू पत्ता संग्राहक योजना के माध्यम से उन्होंने 12 हजार रुपये की राशि अब तक प्राप्त की है। संग्राहक मूल्य बढ़ाने से उन्हें बहुत लाभ हो रहा है।


सांसद श्री राहुल गांधी के साथ भोजन करने वाले हितग्राहियों में विभिन्न योजनाओं के हितग्राही शामिल,

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads