*नगरी अधिवक्ता संघ के द्वारा रायगढ़ में घटित घटना के विरोध में राजस्व न्यायलय का बहिष्कार एवम एक दिवसीय धरना प्रदर्शन*
*नगरी अधिवक्ता संघ के द्वारा रायगढ़ में घटित घटना के विरोध में राजस्व न्यायलय का बहिष्कार एवम एक दिवसीय धरना प्रदर्शन*
जयलाल प्रजापति/नगरी
नगरी अधिवक्ता संघ के द्वारा रायगढ़ में घटित घटना के संबंध में रोष व्यक्त करते हुए दिनांक 25/02/2022को राजस्व कोर्ट का बहिष्कार एवम एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन धरना स्थल नगरी पर किया गया , जिसमे स्टांप वेंडर संघ एवम दस्तावेज लेखक संघ का विशेष समर्थन रहा, जिसमें सर्व सहमति से निर्णय लिया गया है की सभी अधिवतकाओं के द्वारा रायगढ़ में कुछ अधिवक्ताओं के विरुद्ध किए गए झूठे मामले का विरोध एवम राजस्व न्यायलय में बढ़ते भ्रष्टाचार के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन एवम राजस्व न्यायलय का बहिष्कार का आह्वान किया गया है , एवम अधिवक्ता प्रोटेशन एक्ट लागू करने का मांग एवम रायगढ़ अधिवक्ता संघ को एक अपनी टीम समर्थन में भेजे जाने का निर्णय लिया गया, उपरोक्त बैठक में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष चित्रभानु तेजस, सचिव दुष्यंत कौशल एवम अन्य पदाधिकारी कुशाल चंद जैन, तेज बहादुर अग्रवाल, मारूत कुमार गंजीर,मुकेश साहू,दीपक सोनी,सुरेश साहू,जागेश सोलंके,सुरेश प्रजाप्रति सुरेश कुमार साहू, दिलीप शर्मा,फारुख लोहनी, आरपी साहू,मनोज ठाकुर,गुलाब भारती गोस्वामी ,राजेंद्र प्रसाद मिश्रा,मुकेश सेमरे, खिलेंद्र सुरेशा,तुलसी राम साहू, अभिषेक जैन, पुष्पेन्द्र साहू,प्रमोद साहू उपस्थित थे,