*ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत "विश्व कैंसर दिवस" कार्यक्रम आयोजित* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत "विश्व कैंसर दिवस" कार्यक्रम आयोजित*

 *ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत "विश्व कैंसर दिवस" कार्यक्रम आयोजित* 



मण्डला

ब्रह्माकुमारीज़ मण्डला में" विश्व कैंसर दिवस" के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम ब्रह्माकुमारीज़ के मेडिकल विंग द्वारा किया गया। यह कार्यक्रम बस स्टैंड के पीछे "विश्व शांति भवन" में हुआ।

इस कार्यक्रम में मण्डला सेवाकेंद्र संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी ममता दीदीजी, साथ में ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदीजी, भ्राता डॉ. श्याम रौतेला जी, डॉ. तुलसी राम सिंगौर जी एवं ब्रह्माकुमार भाई बहनें उपस्थित रहे।

सर्वप्रथम ब्रह्माकुमारी शिवकुमारी बहन ने सभी डॉक्टर्स को बैज लगाकर व गुलदस्ते देकर सम्मान किया।










ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी जी ने सभी को ब्रह्माकुमारीज़ के मेडिकल विंग द्वारा आयोजित कार्यक्रम की संक्षिप्त जानकारी प्रदान की। साथ ही बताया कि विश्व कैंसर दिवस का कार्यक्रम करने का उद्देश्य सभी को कैंसर के बारे में जानकारी प्रदान कर जागरूकता बढ़ाना है, जिससे प्रतिवर्ष होने वाली लाखों लोगों को मृत्यु से बचाना है।

इस कार्यक्रम में डॉ. रौतेला जी ने सभी को कैंसर के बारे में शिक्षा देकर जागरूकता बढ़ाई। साथ में ऐसी गंभीर बीमारी से बचने के उपाय भी बताए। बताया कि योग,प्राणायाम के साथ साथ हंसना और खुल के जीवन जीना भी जरूरी है।

डॉ. तुलसी राम सिंगौर जी ने सभी को तम्बाकू, सिगरेट,शराब आदि नशे से दूर रहने की बात कही। और  कहा कि सभी को पौष्टिक व स्वास्थ्यवर्धक आहार खाना चाहिए।

ब्रह्माकुमारी ममता दीदी जी ने सभी को राजयोग के फायदे बताये। राजयोग करने से हमारी सारी कर्मेन्द्रियां खुलती हैं और हमें बहुत खुशी प्रदान करती हैं। साथ ही सभी डॉक्टर्स को धन्यवाद किया और ईश्वरीय उपहार से सम्मानित किया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads