*सुविधा--सिविक एक्शन प्रोग्राम में सीआरपीएफ ने ग्रामीणों को बांटी रेडियो और दैनिक उपयोग की सामग्री*
*सुविधा--सिविक एक्शन प्रोग्राम में सीआरपीएफ ने ग्रामीणों को बांटी रेडियो और दैनिक उपयोग की सामग्री*
गरियाबंद-
केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की 65 वीं बटालियन के द्वारा प्रशासनिक ड्यूटी के दौरान शासकीय हाई स्कूल लिटीपारा जिला गरियाबन्द में सिविक एक्सन प्रोग्राम का आयोजन कंमाण्डेन्ट -65 बटा ० केरिपुबल के द्वारा दीप प्रजवल्लित करके एवं शासकीय हाई स्कूल लिटीपारा के बच्चों के द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम से किया गया । इसके बाद ग्रामीण महिलाओं को साडियां , कंबल , मच्छरदानी , लूंगी , राशन सामग्री इत्यादि के साथ साथ मेडिकल कैम्प लगाकर निःशुल्क दवाईयों का भी वितरण किया गया ।
65 बटालियन के कमाण्डेन्ट विजय कुमार सिंह ने नक्सलियों द्वारा की जा रही गतिविधियों के संबंध में अवगत करवाते हुये आस पास के ग्रामीणों को भय मुक्त जीवन यापन करने हेतू प्रोत्साहित किया एवं साथ ही उन्होने बटालियन की कम्पनियों की उपलब्धियों की चर्चा करते हुये स्थानीय ग्रामीणों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया । इसके अतिरिक्त कमाण्डेन्ट महोदय ने यह भी अवगत कराया की ऐसे कार्यक्रम जहाँ एक ओर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल एवं स्थानीय जनता ग्रामीणों के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने में सहायक है। सिविक एक्सन प्रोग्राम के आयोजन का मुख्य लक्ष्य स्थानीय जनता के साथ मिलकर क्षेत्र में हो रहे अपराध एवं गतिविधियों को समाप्त करने एवं अमन और कानून की स्थिति बनाये रखना है । इस मौके पर 65 बटालियन के कमाण्डेन्ट विजय कुमार सिंह , भूदेव धमानिया , सहायक कमाण्डेन्ट , बाबुल हाजरा , सहायक कमाण्डेन्ट , डॉ लक्ष्मीकान्त ठाकुर , महेश मरकाम ( सरपंच पीपरछेडी ) वरुण नेताम ( सरपंच डुमरबेहरा ) मनीष सिंह ( प्राचार्य शा ० हाई स्कूल लिटटीपारा ) घनश्याम देवांगन ( शा ० मा ० विधालय लिटटीपारा ) सोनसाय निषाद ( अध्यक्ष हाई स्कूल ) कार्तिक राम नागेश ( सदस्य हाई स्कूल ) उप निरीक्षक सुमन पोया ( थाना पीपरछेडी ) तथा स्थानीय ग्रामीणों के अलावा केन्द्रीय रिजर्व पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद रहे ।