आंचलिक खबर
आंचलिक खबरे
देशहा पार सेन समाज के अध्यक्ष बने - मुरारी
बुधवार, 9 फ़रवरी 2022
Edit
देशहा पार सेन समाज के अध्यक्ष बने - मुरारी
गोबरा नवापारा नगर
अभनपुर परीक्षेत्र देवडी पार देशहा सेन समाज का चुनाव संपन्न कराया गया जिसमें लगभग 117 गांव शामिल है कशमकश के दौर में भारी मतों से टीला निवासी मुरारी लाल सेन चुनाव जीतकर देशहा सेन समाज के अध्यक्ष बनाए गए मुरारी लाल सेन जी के अध्यक्ष बनने पर समाज के लोगों में हर्षोल्लास देखा गया और उन्हें समाज की ओर से बधाई देने वालों की ताता सा लगा रहा ।
जिसमें प्रमुख रुप से संतोष सेन , युवराज सेन , गोविंद सेन , मनोज सेन , मनसुखलाल सेन , सूरज सेन , संजय सेन , रोशन सेन , घनश्याम सेन , ओम प्रकाश सेन , सुशील सेन , लोकेश सेन सहित समाज के लोगों ने मिलकर बधाई दिया।
Previous article
Next article