आंचलिक खबर
आंचलिक खबरे
स्वास्थ संयोजक कर्मचारी संघ ने मीडिया और प्रचार प्रसार को मजबूत कर अपनी मांग को तेज करने पदाधिकारियों का किया चयन
रविवार, 6 फ़रवरी 2022
Edit
स्वास्थ संयोजक कर्मचारी संघ ने मीडिया और प्रचार प्रसार को मजबूत कर अपनी मांग को तेज करने पदाधिकारियों का किया चयन
आरंग
स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष के अनुमोदन से प्रांतीय सचिव ने प्रदेश में तीन नए पद सृजन कर पदाधिकारी का चयन किया है जिसमे अपनी मांग को आगामी दिनों में मजबूती से शासन के समक्ष रखने हेतु मीडिया और प्रचार प्रसार को गति देने प्रांत आई टी सेल प्रभारी और दो सहायक प्रभारी नियुक्त किया है जिसमे श्री सुरेश पटेल जी को प्रांतीय आईटी सेल प्रभारी और श्री संत साहू जी एवम् श्री अशोक नाग जी को सह प्रभारी का पद के लिए चयनित किया गया है जिससे स्वास्थ्य संगठन में आगामी दिवस में मजबूती से अपनी मांग को लेकर आगे बढ़ने और ग्रेड पे संशोधन को नई दिशा मिलने की संभावना है ।
Previous article
Next article