राहुल गाँधी को काला झण्डा दिखाने जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार
राहुल गाँधी को काला झण्डा दिखाने जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गोबरा नवापारा नगर
गोबरा नवापारा भाजपा युवा मोर्चा सहित नवापारा भाजपा मण्डल ने कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को वादाखिलाफी के विरोध में गुरुवार को काला झण्डा दिखाने का एलान किया था जिसे आज गोबरा नवापारा पुलिस द्वारा रास्ते में ही रोककर भाजपा कार्यकर्ताओं से काला झण्डा को अपने कब्जे में लेकर थाना ले जाया गया।
नवापारा मण्डल अध्यक्ष श्री उमेश यादव सहित उपस्थित पदाधिकारीयो ने कहा कि है कि वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के द्वारा प्रदेश में चुनाव के समय चुनावी सभा में गंगाजल की कसम खाकर प्रदेश की जनता के सामने घोषणा पत्र जारी किया था जिसमें,प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी,किसानों का सम्पूर्ण कर्जमाफी और दो वर्ष के धान के बकाया बोनस राशि, मितानिन कार्यकर्ताओं को 5000 रूपये मानदेय राशि एवं 75% राशि को 100% करने का वादा,, बेरोजगार युवाओं को 2500 रूपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता,महिला स्व सहायता समूहों का सम्पूर्ण कर्जा माफ़,प्रदेश के सभी विधवा महिलाओं को 1000 रूपये तथा 60 वर्ष के अधिक आयु के नागरिकों को 1000 एवं 1500 रूपये प्रतिमाह पेंशन, वन भूमि में काबिज सभी लोगों को एवं भूमिहीन कब्जाधारी परिवार को भूमि स्वामी पट्टे, प्रदेश में 200 फूड पार्क प्रत्येक ब्लॉक में कम से कम एक फूड पार्क स्थापित, दैनिक वेतनभोगी, अनियमित एवं संविदा कर्मियों को नियमित करने, चिटफंड कम्पनी में निवेश करने वाले निवेशकों का पैसा वापस एवं चिटफंड कम्पनियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने सहित कई वादा किया गया था। किन्तु तीन वर्ष पूर्ण होने के बाद भी घोषणा पूर्ण नही हुआ है। अतएव घोषणा पत्र को याद दिलाने व कांग्रेस पार्टी के वादाखिलाफी के विरोध में भाजपा समर्थक कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को काला-झण्डा दिखाने जा रहे थे।जिसे पुलिस बल द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारीयो को काला-झण्डा दिखना असंवैधानिक है करके बलपूर्वक रोका गया। क्या कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा गंगाजल की कसम खाकर प्रदेश की जनता के साथ किया हुआ घोषणा तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी पूर्ण नही किया गया है तो क्या यह संवैधानिक है?यह प्रदेश की जनता के साथ छलावा है। काला झंडा दिखाकर विरोध करने वालो में मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, पूर्व पालिका अध्यक्ष विजय गोयल, जिला मंत्री परदेशी राम साहू, विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन, भाजयुमो अध्यक्ष नागेन्द्र वर्मा, जिला उपाध्यक्ष मुकुंद मेश्राम, महामंत्री गुलशन साहू ,बॉबी चावला, रेशम हुंदल, टिंकू सोनी, महामंत्री नवल साहू , धीरज साहू, राजू रजक ,अनुज राजपूत, ऐश्वर्य गोयल , कैलाश तिवारी, सुमित सिन्हा, हितेश मंडाई, किशन साहू, प्रितेश साहू, त्रिलोक निषाद, राहुल साहू, गोलू यादव, भाजयुमो के कार्यकर्ता उपस्थित थे।।