आंचलिक खबर
*माँ विंध्यवासिनी युवा रक्तवीर टीम धमतरी का हुवा सम्मान,*
सोमवार, 21 फ़रवरी 2022
Edit
*माँ विंध्यवासिनी युवा रक्तवीर टीम धमतरी का हुवा सम्मान,*
जितेंद्र महमल्ला धमतरी
बजरंग भक्त युवा रक्तवीर सेवा समिति भिलाई के द्वारा रक्तदान शिविर एवं रक्तवीर सम्मान समारोह का आयोज किया गया था जिसमे छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों से आये समाज सेवको का जो रक्तदान के क्षेत्र में तथा अन्य सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले समाज सेवको का इस आयोजन में सम्मान किया गया है, उक्त आयोजन में धमतरी जिला के माँ विंध्यवासिनी युवा रक्तवीर टीम धमतरी से गोपी कुर्रे और रुद्र निकेतन यादव को सम्मानित किया गया है, उक्त सम्मान के लिए समिति के सदस्य कामेश नगारची, कृष्णा नगारची,सोनू साहू, राहुल बारकुटे, रोशनपुरी गोस्वामी आदि साथियो ने इस सम्मान के लिए बजरंग भक्त युवा रक्तवीर सेवा समिति भिलाई (दुर्ग) का बहुत बहुत धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।
Previous article
Next article