*यात्री बस ने सायकल सवार स्कूली छात्रा को ठोकर मार दी। ग्रामीणों ने किया चक्काजाम* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*यात्री बस ने सायकल सवार स्कूली छात्रा को ठोकर मार दी। ग्रामीणों ने किया चक्काजाम*

 *यात्री बस ने सायकल सवार स्कूली छात्रा को ठोकर मार दी। ग्रामीणों ने किया चक्काजाम*




 जितेंद्र महमल्ला/धमतरी



सड़क निर्माण कार्य के चलते अभी रास्ता बिल्कुल सकेरा हो गया है जिसके चलते लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं के बीच आज सुबह एक और सड़क हादसा हुआ जिसमें एक यात्री बस ने सायकल सवार स्कूली छात्रा को ठोकर मार दी जिससे छात्रा को गंभीर चोट आई जिसके पश्चात हादसे से नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया। जिससे नेशनल हाईवे 30 पर वाहनों की कई किलोमीटर लंबी कतारे लग गई।



मिली जानकारी के अनुसार  लिमतरा निवासी डालीदास पिता सौरभ दास मानिकपुरी 17 वर्ष जो कि घर से सायकल लेकर स्कूल जाने निकली तभी संबलपुर के पास महेश ट्रेवल्स की यात्री बस ने सायकल सवार छात्रा को ठोकर मार दी जिससे छात्रा के पैर में गंभीर चोट आई है। जिसे उपचार के लिए तत्काल अस्पताल भिजवाया गया। लेकिन छात्रा की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर उपचार हेतु रायपुर रिफर किया गया। हादसे के बाद ग्रामीणों में आक्रोश बढऩे लगा और देखते ही देखते भीड़ जमा हो गई और भीड़ ने रास्ता रोककर चक्काजाम कर दिया। हादसे के बाद बस को आगे एक पेट्रोल पंप में खड़ा कराया गया लेकिन रायपुर के तरफ से आ रही महेश ट्रेवल्स की ही दूसरी बस को भीड़ ने रोक लिया और तोडफ़ोड़ शुरु कर दी। 



चक्काजाम लगते ही नेशनल हाईवे पर सड़क के दोनो ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। लगभग एक से डेढ़ घंटे तक रास्ता बाधित रहा। जिससे वाहन चालक परेशान होते रहे। दुर्घटना व  चक्काजाम की सूचना मिलते ही धमतरी एसडीएम विभोर अग्रवाल, तहसीलदार श्री भोयर, डीएसपी जीसी पति, रागिनी तिवारी, अर्जुनी व सिटी कोतवाली की पुलिस बल मौके पर पहुंची। इसके पश्चात ग्रामीणों को समझाईश दिया गया। फिर चक्काजाम हटाया गया। जिससे आवागमन पुन: शुरु हो पाया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads