*नगरी रोड मथुरा डीह के पास खड़ी हाइवा से डीजल चोरी कर रहे चोर हाईवे पेट्रोलिंग 02 को आते देख मोटर साइकिल,डीजल जरकिन छोड़कर भागे* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*नगरी रोड मथुरा डीह के पास खड़ी हाइवा से डीजल चोरी कर रहे चोर हाईवे पेट्रोलिंग 02 को आते देख मोटर साइकिल,डीजल जरकिन छोड़कर भागे*

 *हाईवे पेट्रोलिंग 02 के द्वारा नगरी रोड ग्राम कुम्हड़ा के पास एक्सीडेंट की सूचना पर त्वरित कार्यवाही कर घायलों को पहुंचवाया अस्पताल*



*नगरी रोड मथुरा डीह के पास खड़ी हाइवा से डीजल चोरी कर रहे चोर हाईवे पेट्रोलिंग 02 को आते देख मोटर साइकिल,डीजल जरकिन छोड़कर भागे*



*पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पेट्रोलिंग के दौरान संदिग्ध गतिविधियों पर लगातार सतत् निगाह रखी जा रही है*


जितेंद्र महमल्ला/ धमतरी



पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत ठाकुर द्वारा जिले में लगातार अपराधिक गतिविधियों,पर अंकुश लगाने एवं सतत पेट्रोलिंग किये जाने सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।

  जिस पर हाईवे पेट्रोलिंग 01 , 02 एवं 03 के द्वारा सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को त्वरित प्राथमिक उपचार कर सहायता पहुंचाया जा रहा है ।

 इसी तारतम्य में दिनांक 07.02 . 2022 को हाईवे पेट्रोलिंग 02 को मोबाईल फोन के द्वारा ग्राम कुम्हड़ा थाना केरेगॉव के पास सड़क दुर्घटना होने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल हाईवे पेट्रोलिंग 02 के द्वारा मौके पर पहुंचने पर मोटर सायकिल सी०जी०04 सीएस 5448 के चालक एवं सवार घायल अवस्था में रोड किनारे पड़े थे जिन्हें पूछताछ करने पर ग्राम सारंगपुरी थाना अर्जुनी का रहना बताये जो निजी कार्य से नगरी गये थे वापस आने के समय में रोड में अचानक गाय आ जाने से गाय से टकराकर एक्सीडेंट हुए है बताये जिन्हें 108 के माध्यम से जिला अस्पताल धमतरी उपचार हेतु भेजा गया । हाईवे पेट्रोलिंग 01 02 एवं 03 के द्वारा अपने बीट में भ्रमण कर दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद के साथ - साथ आपराधिक गतिविधियों पर भी अंकुश लगाने प्रयास किया जा रहा है।


 दिनांक 07.02.2022 के दरमियानी रात्रि 01:30 बजे भ्रमण पेट्रोलिंग के दौरान मोटर सायकिल सीजी 05 ए जे 5461 के चालक के द्वारा मथुराडीह मोड़ के पास खड़े हाईवा डम्फर से डीजल चोरी कर रहा था कि हाईवे पेट्रोलिंग को देखकर चोर अपनी मोटर सायकिल, डीजल जरकिन को छोड़कर भाग खड़े हुए।

पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा पीछा भी किया गया, रात के अंधेरे का फायदा उठाकर ,भागकर कहीं छूप गए। 

उक्त मोटर सायकिल एवं डीजल जरकिन को हाईवे पेट्रोलिंग 02 के द्वारा थाना अर्जुनी के सुपुर्द किया गया।

थाना अर्जुनी द्वारा वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर आगे की कार्यवाही कि जा रही है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads