*चरोदा में मुख्य मार्ग के किनारे अज्ञात चोरों ने किया चोरी का प्रयास* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*चरोदा में मुख्य मार्ग के किनारे अज्ञात चोरों ने किया चोरी का प्रयास*

 *चरोदा में मुख्य मार्ग के किनारे अज्ञात चोरों ने किया चोरी का प्रयास*



*दीवार तोड़कर किया चोरी का प्रयास*



*मोहल्लेवासियों के मकानों के दरवाजों की बाहर से लगा दी थी कुंडी*

   सुरेन्द्र जैन/ धरसीवा 

  धरसीवां मुख्यालय से लगे चरोदा में मुख्य मार्ग पर स्थित श्री राम ट्रेडर्स सीमेंट दुकान को अज्ञात चोरों ने देर रास्त निशाना बनाया चोरों की बेख़ौफी देखिये की उन्होंने दीवार तोड़कर उसमें होल बनाकर चोरी का प्रयास किया ओर चोरी के पूर्व मोहल्लेवासियों के मकानों के दरवाजों की कुंडी बाहर से लगा दी थी।

  जानकारी के मुताबिक चोरों ने महावीर ज्वेलर्स में चोरी करने की नियत से दीवार तोड़ी दीवार में छेद कर चोर अंदर घुसे चोरों ने मुख्य  दरवाजा का ताला तोड़ श्री राम ट्रेडर्स के दीवाल पर होलकर सोना चांदी दुकान में चोरी करने उसके पीछे की दीवाल में जाकर यह समझकर  होल किया की वह सोने चांदी की दुकान वाली दीवार है लेकिन वह दीवाल अन्य की निकली दीवार तोड़ने के दो निशान मौके पर मिले हैं लेकिन अन्य कमरे से फिर एक ताला तोड़ा गया और कुछ कीमती कागज जमीन से संबंधित ऋण पुस्तिका अपने साथ चोर चुराकर ले गए संभावना जताई जा रही है कि चोर जिस रास्ते से आए थे उस रास्ते से ना जाकर पीछे के रास्ते से गए जो कि संदेह जनक है सबसे दिलचस्प  बात यह है कि चोरों ने आसपास की पीछे की सभी घरों की कुंडी बाहर से लगाकर घटना को अंजाम दिया ताकि कोई घर से बाहर ना निकल सके पुलिस अधिकारी पतासाजी में जुट गए हैं  शनिवार को पुलिस ने खोजी कुत्तों को भी मौके पर लाकर खोजबीन का प्रयास किया 

    खोजी कुत्ता गांव की गलियों में घूमने के बाद भी किसी को नहीं पकड़ा जो चोर अज्ञात बने हुए हैं।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads