COVID 19 टीकाकरण महाभियान - एक दिन में लगाया 20012 हितग्राहियों को टीका - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

COVID 19 टीकाकरण महाभियान - एक दिन में लगाया 20012 हितग्राहियों को टीका

 COVID 19 टीकाकरण महाभियान - एक दिन में लगाया 20012 हितग्राहियों को टीका 



हितग्राहियों की सुगमता अनुसार रात तक भी किया गया टीकाकरण  

गरियाबंद

जिले में कोविड-19 के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए पंद्रह फरवरी को टीकाकरण का महाभियान चलाया गया। इस दौरान सुबह से ही शहरी और ग्रामीण इलाकों के टीकाकरण किया गया,




गरियाबंद कलेक्टर और सीईओ जिला पंचायत के मार्गदर्शन में जिले में covid 19 टीकाकरण हेतु 15 फ़रवरी को महा अभियान का आयोजन किया गया | मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एन॰आर॰ नवरत्ने से प्राप्त जानकारी अनुसार सभी विकासखंडो में लगभग 271 सत्र के माध्यम से 20012 हितग्राहियों को टीकाकृत किया गया जिसमे विकास खंड मैनपुर में सर्वाधिक 7750, विकास खंड छुरा में 4014, विकास खंड देवभोग में 3533, विकास खंड फिंगेश्वर में 2610 एवं विकास खंड गरियाबंद में सर्वाधिक 2105 टीकाकरण हुए। जिला प्रशासन और अनुविभाग स्तरीय समस्त एस डी एम जनपद पंचायत सीईओ के नेतृत्व में सरपंच सचिव रोजगार सहायक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मितानिन स्व सहायता समूहों, जनप्रतिनिधियों आदि के सहयोग से ही वृहद् टीकाकरण संभव हो सका। स्कूल शिक्षा विभाग के सहयोग से बच्चो के माध्यम से जागरूकता रैली का आयोजन, कोटवारो के माध्यम से मुनादी तथा विभिन्न विकाशखंड स्तरीय अधिकारियो द्वारा टीकाकरण के पूर्व गावो में जन चौपाल आदि का आयोजन किया गया | जिले में अब तक हुए महाभियानो में एक दिन में हुए टीकाकरण में यह सर्वाधिक उपलब्धि है। बीएमओ, बीपीएम, बीईई द्वारा sdm एवं सीईओ जनपद के सहयोग व मार्गदर्शन में विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर स्वास्थ्य कर्मी एवं वेरीफायेर की टीम तैयार बनाकर उक्त टीकाकरण किया गया स्वाथ्य विभाग द्वारा सभी विभागों को सहयोग हेतु आभार प्रकट करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार छूटे हुए हितग्राहियों के टीकाकरण हेतु सहयोग की अपेक्षा की गई है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads