आंचलिक खबर
आंचलिक खबरे
*रविवार 13 मार्च को आरंग में बुढ़ादेव यात्रा की तैयारी बैठक*
शनिवार, 12 मार्च 2022
Edit
*रविवार 13 मार्च को आरंग में बुढ़ादेव यात्रा की तैयारी बैठक*
आरंग :
छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना की प्रदेश स्तरीय बड़का आयोजन बुढ़ादेव यात्रा अगले माह रायपुर के बुढ़ा तालाब में होना है, जिसकी तैयारी के लिए अहम बैठक आरंग के पंचमुखी महादेव मंदिर खरोरा रोड में रविवार 13 मार्च दोपहर 12 बजे रखा गया है। आरंग विधानसभा अध्यक्ष सौरभ चंद्राकर ने बताया बैठक में आरंग ब्लाक के सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारियों को शामिल होना अनिवार्य है, बुढ़ा देव यात्रा में सम्मिलित होने रूपरेखा व तैयारी करने बैठक आहुत की गई है।
Previous article
Next article
