*राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम 2022 में उत्कृष्ट कार्य करने जितेश्वरी साहू हुई सम्मानित*
*राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम 2022 में उत्कृष्ट कार्य करने जितेश्वरी साहू हुई सम्मानित*
राजिम/छुरा
राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम 2022 में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु छुरा विकाशखण्ड के ग्राम पंचायत कुरूद पोस्ट पाण्डुक के मितानिन जितेश्वरी साहू पति रामकृष्ण साहू,स्वाथ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आयोजित सम्मान समोरोह में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुरा में माननीय नगरपंचायत छुरा के अध्यक्ष खोमन चंद्रकार विकाशखण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ कीर्तन साहू,जनपद अध्यक्ष श्रीमती टोकेश्वरी मांझी व विकाशखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक श्री इंद्र कुमार चंद्रकार के हाथों द्वारा शील्ड और प्रशस्ति पत्र से सम्मनित हुवा जितेश्वरी साहू विगत 21 वर्षों से मितानिन के रूप में सेवा प्रदान कर रही है । आपको उत्कृष्ट कार्य करने हेतु जिला एवं विकाशखण्ड के अधिकारी कर्मचारी के द्वारा शुभकामनाएं दिया गया ।
