नवनिर्वाचित सरपंच का सम्मान कर नि:शुल्क सायकिल का वितरण
नवनिर्वाचित सरपंच का सम्मान कर नि:शुल्क सायकिल का वितरण
*****************************
आरंग-
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुल्लू में शाला प्रबंधन विकास समिति एवं शाला परिवार की ओर से सादे समारोह में ग्राम पंचायत उपचुनाव में ग्राम पंचायत गुल्लू के नवनिर्वाचित सरपंच श्री मती तारा प्रेमनारायण ढीढी का शाॅल व श्री फल भेंटकर सम्मान किया गया तत्पश्चात विद्यालय में कक्षा नवमी मे अध्ययनरत 45 छात्राओं को छत्तीसगढ शासन के सरस्वती सायकिल योजनांतर्गत नि:शुल्क सायकिल का वितरण किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया ।संचालन वरिष्ठ व्याख्याता माणिक लाल मिश्रा ने किया।
इस अवसर पर हेम प्रकाश ढीढी उपसरपंच, अशोक कुमार साहू पंच, जागेश्वर साहू पंच,नरोत्तम साहू अध्यक्ष,शाला प्रबंधन विकास समिति,पालक ललिता बंजारे,सविता साहू,प्राचार्य सी आर घृतलहरे ,व्याख्यातागण खेम लाल ठाकुर, श्रद्धाकिरण नेताम, प्रकाश चंद्र साहू,सुमन धुरंधर, प्रमिला मेश्राम, श्वेता मिश्रा,द्वारिका प्रसाद दीवान,रजनी बाला भारती,हेमलता नायक,संकुल समन्वयक रोशन चंद्राकर, लिपिक लोकेश तुरकाने,भृत्य दुलेश्वरी सोनबेर, चुन्नू यादव सहित शालेय छात्र -छात्राएं उपस्थित रहे।
