धरसींवा विधायक ने 64 लाख के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

धरसींवा विधायक ने 64 लाख के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

धरसींवा विधायक ने 64 लाख के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन 



    सुरेन्द्र जैन/धरसींवा

धरसीवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा आज अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत टाडा  में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना तहत 30 लाख रुपए  रंगमंच निर्माण , प्रार्थना शेड निर्माण के लगभग 44 लाख और ग्राम पंचायत नेउरडीह में रोड निर्माण का लगभग 20 रुपए के  विकास कार्यों का विधिवत पूजा पाठ कर भूमिपूजन किया ।


विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने कहा क्षेत्र की जनता के मूलभूत सुविधाओं की मांग थी जिसको देखते हुए क्षेत्रवासियों की मांग को पूरा करते हुए आज विकास कार्यों भूमिपूजन किया और कहा कि राज्य सरकार द्वारा समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए विभिन्न योजनाएं शुरू की गई है और इन विभिन्न योजनाओं से उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है। बुनियादी सुविधाओं के साथ ही तेजी से आर्थिक विकास सरकार की प्राथमिकता है और इस दिशा में ठोस कार्य हो रहा है और आने वाले समय में ग्राम वासियों की जो मूलभूत माग होगी उसे पूरा किया जायेगा आज इस कार्यक्रम के दौरान ग्राम वासियों ने अपनी समस्याओं को लेकर विधायक से मिले बताया जिसमें विधायक ने समस्याओं को सुना और सभी को भरोसा दिलाया कि जल्द से जल्द आपके क्षेत्र में सभी प्रकार की जरूरत के अनुसार कार्य किए जाएंगे आज कार्यक्रम के समस्त क्षेत्रवासियों ने स्वागत किया और विधायक का आभार जताया । 

इस अवसर में प्रमुख रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा, जिला पंचायत सदस्य राकेश यादव, जनपद  पंचायत अध्यक्ष उत्तरा कमल भारती, सरपंच रूखमणी शिवहरे ,जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष रूपेश बघेल, रतन सोलंकी, कमल भारती, मधु वर्मा, हरिलाभ साहू, राधे साहू, भागवल साहू, राधे साहू,मोहन,यशवंत साहू, हरी नायक, दिलेश्वर साहू, ग्राम पंचायत नेउरडीह सरपंच चेतन मणि आडिल,भुवन आडिल,पप्पू यादव, हनुमंत आडिल, अंजनी टंडन, निर्मला आडिल, पुष्पा आडिल, बसंती कुर्रे सहित आदि लोग भारी संख्या  उपस्थित रहे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads