गीता पाठशाला मैनपुर में श्रद्धापूर्वक मनाया गया शिव बाबा का 86 वां जन्मदिन
गीता पाठशाला मैनपुर में श्रद्धापूर्वक मनाया गया शिव बाबा का 86 वां जन्मदिन
मैनपुर -
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी गीता पाठशाला के में शिव बाबा का 86वां जन्मदिन मैनपुर में महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धापूर्वक धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी मैनपुर रूपकुमार ध्रुव, वरिष्ठ कृषि विकास विस्तार अधिकारी रामजी साहू सहित शामिल अतिथियों ने विशेष रूप से उपस्थिति दर्ज करते हुए शिव बाबा को नमन किया गया।
हरदीभाटा में फहराए झंडा
इस मौके पर ध्वजा चढ़ाने की परंपरा मुख्यातिथियों द्वारा की गई पश्चात प्रसाद वितरण किसा गया। इस दौरान गीता पाठशाला मैनपुर के सुमन बहन व बहन प्रभा द्वारा आये लोगो का स्वागत करते हुए शिव बाबा जी व उनके जीवन के बारे में बताया गया। इस मौके पर संस्था के बहन सुमन ने कहा कि प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय पूरे देश ही नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सामाजिक व अध्यात्मिक क्षेत्र में काम रही है। उन्होंने कहा कि इस संस्था ने हमेशा ही पूरी मानवता को भक्ति व शांति का संदेश दिया है हमें हमेशा मिलजुल कर रहते हुए भाईचारक सांझ कायम रखनी चाहिए और पूरी मानवता को बाबा भोले का संदेश देना चाहिए। इस दौरान बहन प्रभा ने सभी का धन्यवाद किया गया और उन्होंने कहा कि शिव बाबा की कृपा से दुनिया से कोरोना पूरी तरह से खत्म हो जाए और पूरी दुनिया पुनरू भय मुक्त होकर जीवन व्यतीत करे। इस दौरान प्रमुख रूप से सीईओ मैनपुर रूपकुमार ध्रुव, वरिष्ठ कृषि अधिकारी रामजी साहू, भूतपूर्व सरपंच नीरा बाई साहू ,संकाय सदस्य डॉ सुरेश कुमार साहू, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष महेश कश्यप, नरोत्तम साहू, चंद्रिका शंकर साहू, श्रीमती धनेश्वरी साहू, श्रीमती राखी अलोने, श्रीमती सरस्वती साहू, श्रीमती बालिका यादव, श्रीमती कृतिका साहू, कु. युगल साहू, संदीप बेल्दार, भास्कर कुमार साहू, श्रीमती प्रमिला बाई कश्यप, भोजराम साहू सहित नगर ,क्षेत्र व संस्था से जुड़े सम्माननीय जन उपस्थित रहे।