*जनप्रतिनिधि मोहम्मद सफीक ने छात्राओं को सरस्वती योजना के अन्तर्गत साईकिल वितरण किया*
*जनप्रतिनिधि मोहम्मद सफीक ने छात्राओं को सरस्वती योजना के अन्तर्गत साईकिल वितरण किया*
*गरियाबंद:
-सरस्वती योजना के अन्तर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिखली व कुरूभाठा (खट्टी)मे साईकिल वितरण कार्यक्रम किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्र के जनपद सदस्य व छ.ग.प्रदेश अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग संगठन के अध्यक्ष मोहम्मद सफीक, अध्यक्षता संरपच पन्ना लाल कंवर, विशिष्ट अतिथि उपसरपंच धनराज विश्वकर्मा,रूप राय यादव शाला विकास एवं प्रबंधन समिति चिखली रिंकू यादव,कुरूभाठा(खट्टी) अक्तु राम यादव थे*
*कार्यक्रम चिखली में 15 छात्राओं एवं कुरूभाठा(खट्टी) मे 23 छात्राओं को साईकिल वितरण किया गया, जिससे छात्राओं और पालको मे खुशी देखी गई, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिखली व कुरूभाठा(खट्टी) मे अध्ययनरत कक्षा नवमी के बालिकाओं को साईकिल वितरण किया गया, इस अवसर पर मोहम्मद सफीक ने कहा-प्रत्येक वर्ष शासन के योजनाओं के अनुसार कक्षा नवमी मे अध्ययनरत छात्राओं को साईकिल प्रदान की जाती हैं,शाला की छात्राएं दूर-दूर से पैदल चलकर स्कूल पहुचती है,जिसके चलते समय और श्रम दोनों नष्ट हो जाता है, साईकिल मिल जाने से जहाँ उनका रास्ता आसानी से कटेगा,।
वही समय और श्रम भी कम लगेगा, तथा घर से स्कूल की दूरी भी जल्द तय होगा, अब घर से स्कूल बहुत कम समय में पहुंच जायेंगे, इस अवसर पर चिखली स्कूल के प्राचार्य बी.के.हिरवानी, कुरूभाठा(खट्टी) स्कूल के प्राचार्य बी.राय.,ब्याख्या, शिक्षक, भृत्य सहित ग्रामीण उपस्थित थे।