अभनपुर के समीप ग्राम गातापार में रोज़गार गारंटी के तहत किये तालाब गहरीकरण पर पंचायत प्रतिनिधियों ने करवाया अवैध मुरम खनन,प्रशासनिक अधिकारी मौन - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

अभनपुर के समीप ग्राम गातापार में रोज़गार गारंटी के तहत किये तालाब गहरीकरण पर पंचायत प्रतिनिधियों ने करवाया अवैध मुरम खनन,प्रशासनिक अधिकारी मौन

 अभनपुर के समीप ग्राम गातापार में रोज़गार गारंटी के तहत किये तालाब गहरीकरण पर पंचायत प्रतिनिधियों ने करवाया अवैध मुरम खनन,प्रशासनिक अधिकारी मौन



अभनपुर

अभनपुर क्षेत्र से अवैध मुरम निकासी कर  मुरम माफिया शासन के अधिकारियों के बिना डर भय से  लगातार दिन रात किये जा रहे है पर खनिज विभाग के अधिकारी शिकायत के बाद भी मौका स्थल में झांकने तक भी नही पहुचते । वही अगर पहुच भी जाते तो गलत रिपोर्ट तैयार कर मुरम माफियो के पैरवी करते पाया गया है। वही ग्राम पोंड में अवैध मुरम खनन की शिकायत पर खनिज विभाग द्वारा जांच नही किया गया तो कलेक्टर रायपुर को शिकायत पर खनिज विभाग के अधिकारी पहुचे पर ग्राम के सरपंच और खनिज विभाग के अधिकारी द्वारा आपसी मिलीभगत कर सरकार को मिलने वाली रॉयल्टी को नजरअंदाज करते मुरम माफिया से आपसी मिलीभगत कर गलत रिपोर्ट तैयार कर कलेक्टर को सौंपा।

   अभनपुर क्षेत्र में जहां तहां मुरम माफिया ग्राम सरपँच के साथ आपसी मिलीभगत कर अवैध मुरम खनन सरकार के खजाने को चुना लगाने में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं वही विभागीय अधिकारियों द्वारा चुप्पी साधे रहते हैं।


यही हाल अभनपुर के समीप ग्राम गातापार में देखने को मिला जहां मनरेगा के तहत गहरीकरण तालाब में पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा अवैध मुरम खनन करने के लिये मुरम खनन का कार्य दे रखा हैं और जनपद व खनिज विभाग के अधिकारियों द्वारा सरकार को मिलने वाली रॉयल्टी बतौर राशि को चोरी कराने में लगे है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads