आज का सुविचार(चिन्तन) - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

आज का सुविचार(चिन्तन)

 💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠

🎋 *..22-03-2022*..🎋


✍🏻और चाहिए, यह एक ऐसा शब्द है, जिसका कोई अंत नही होता, जबकि सन्तुष्टता या तृप्ति एक ऐसा भाव है, जिससे ज्यादा कोई अमीर नही होता।

💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐

🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃


💥 *विचार परिवर्तन*💥


✍🏻सफल रिश्ते इस बात पर निर्भर नहीं करते हैं कि, हमारे बीच कितना अच्छा सामंजस्य है। बल्कि इस पर निर्भर करते हैं कि, हम कितने अच्छे से गलतफहमी से बच सकते हे।

🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹

♻🍁♻🍁♻🍁♻

💧 *_आज का मीठा मोती_*💧
🌻🌻🌻🌻🌻🌻
_*22 मार्च:-*_ दुसरो को क्षमा करे इस लिये नही के वो क्षमा के हक़्क़दार है बल्कि आप शांति के हक़्क़दार है।
       
🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻
🧚🏽‍♂️🧚🏽‍♂️🧚🏽‍♂️🧚🏽‍♂️🧚🏽‍♂️🧚🏽‍♂️🧚🏽‍♂️🧚🏽‍♂️🧚🏽‍♂️
                ओम शांति
 नेक इंसान बनने के लिए वैसी ही कोशिश करो, जैसे खूबसूरत दिखने के लिए करते हो।
            ॐ शांति
🧚🏽‍♂️🧚🏽‍♂️🧚🏽‍♂️🧚🏽‍♂️🧚🏽‍♂️🧚🏽‍♂️🧚🏽‍♂️🧚🏽‍♂️🧚🏽‍♂️
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸
 *"आप तूफान को शांत नहीं कर सकते कोशिश व्यर्थ है* 

*आप स्वयं को शांत कीजिए......* 

*"तूफान खुद चला जाएगा"* 
                ओम शान्ति
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸
🇲🇰ओम शांति ब्रह्मा मुख द्वारा सत्य गीता ज्ञान दाता निराकार शिवभगवानुवाच l 🇲🇰

👨🏼‍🦱मीठे बच्चे इस पतित दुनिया की बेहद महफिल में, आई हूं मैं परम पवित्र, शिव शमा l कहते हैं मुझे, शिव महाज्योति, परमपिता परमात्मा l 🛰️

🏕️प्रकृति से परे, ऊंचे ते ऊंचे घर से आया हूं, नहीं जहां पर, सूर्य, चांद और आसमा l जिनके शरीर में आता हूं, उनको ही नाम देता हूं मैं, प्रजापिता ब्रह्मा l💓

🇲🇰 बेहद सृष्टि के, सच्चे माता-पिता हैं हम, बेहद के रहनुमा l बेहद सृष्टि के रूहानी बच्चों को कहते हैं, भूलो अब देह और देह के, मात-पिता चाचा मामा l 😇

🎇अभी इस कयामत के समय में, सभी के शरीरों का होना है खात्मा l तुम सब रूहानी आशिकों का, मैं एक ही माशूक हूं, परमात्मा l🚨 

🇲🇰मेरी श्रीमत पर पावन बनने वालों को ही, देता हूं मैं, सर्व पापों की क्षमा l अभी इस पतित सृष्टि का और तुम्हारे अंतिम जन्म का, है यह अंतिम  समा l 🤗

🦁अब सब कुछ भूल कर, मुझे एक को याद करो, अपने को समझो, अविनाशी आत्मा l दो युगो से, मुझ सच्चे माशूक को ही पुकारा है तुमने, अनेक प्रकार से करके मेरी महिमा l 🧡

🦍अभी ही पतित दुनिया को स्वर्ग और पतित भ्रष्ट मनुष्य आत्मा को देवता, बनाने का करता हूं मैं करिश्मा l 🤗

🎇अब बहुत थोड़ा रहा है समा, जिस समय में मिलते हैं, तुम आत्माएं और मैं परमात्मा l अभी सिर्फ मेरी आज्ञा पर चलकर, अनेक जन्मों का श्रेष्ठ भाग्य, करो जमा l👀
🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾

*इतनी जल्दी दुनिया की कोई चीज नहीं बदलती जितनी जल्दी इंसान की नियत और नजरें बदल जाती है...*
                  Om shanti
  🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾
🙏 *ॐ शांति* 🙏

अपने विचारों को शुद्ध करना ही मेडिटेशन की शुरुआत है, इसके लिये जरूरी है *ज्ञान* ... और ज्ञान के बाद ही लगेगा *ध्यान* ...

🌸 सुप्रभात...

💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐
🌷🌿🌷🌿🌷🌿🌷🌿🌷

अनमोल वचन:

जीवन में इच्छाओं और लालच को समेटते हुए, जितना जरूरी है उन पर हम उतना ही ध्यान दें तो हम महसूस करेंगे कि अचानक हमारे जीवन में शांति की बरसात होने लगी है। हम अशांत इसलिए रहते है कि जो गैर-जरूरी है हम उनके पीछे पड़े रहते हैं। फालतू की 
इच्छाओं को छोड स्व-चिंतन औऱ प्रभु की याद में समय लगायें। जब तक स्व-चिन्तन के लिए हमारे पास समय नहीं, तब तक सच्चे सुख और शांति की कल्पना नहीं की जा सकती।

🙏ओम् शान्ति 🙏

🎈आपका दिन शुभ हो 🎈

🌷🌿🌷🌿🌷🌿🌷🌿🌷


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads