आज का सुविचार(चिन्तन) - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

आज का सुविचार(चिन्तन)

 💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠

🎋 *..11-03-2022*..🎋


✍🏻सद्गुणों की शुरुआत स्वयं से ही करनी होती हेै, जब तक आपकी ऊँगली पर कुमकुम ना लगे, तब तक सामने वाले के ललाट पर तिलक कैसे लगे।

💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐

🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃

💥 *विचार परिवर्तन*💥

✍🏻वस्तुओं तथा व्यक्तियों को अपना मानेंगे तो अभिमान रूपी विष चढ़ेगा पर सब कुछ भगवान् का है और भगवान् मेरे हैं ऐसा मानने से अभिमान रूपी विष नहीं चढ़ेगा क्योंकि बीच में भगवान् आ गए!
🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹
♻🍁♻🍁♻🍁♻
🚩ओम शांति ब्रह्मा मुख द्वारा सत्य गीता ज्ञान दाता निराकार शिवभगवानुवाच l🚩 

🦚मीठे बच्चे सर्वोच्च, सर्वश्रेष्ठ चरित्रता का आधार है पवित्रता l इस अंतिम जन्म के अंतिम समय में ही, पतित पावन परमात्मा पिता, प्रिय भारत की धरती पर आता l 🌎

♨️वह ज्योति बिंदु परमात्मा पिता, प्रजापिता ब्रह्मा के शरीर का आधार लेता l वह सर्वधर्म की, आत्माओं के परम पिता l वह पिता, सृष्टि के आदि, मध्य, अंत का ज्ञान तथा सर्वश्रेष्ठ राजयोग सिखाता l 🧎🏻

👨🏼‍🦱जिस राजयोग से मानव आत्मा, पतित से पावन, राजाओं का राजा, विश्व महाराजा बन जाता l इसी राजयोग से मानव आत्मा, सर्व विकारों से, सर्व पापों से मुक्त होकर, मुक्ति, जीवनमुक्ति को प्राप्त करता l🪖

🎡 उस पवित्रता के सागर पिता की याद से, और श्रीमत से, मनुष्य आत्मा 21 जन्मों के लिए, बनता है देवी देवता l अभी महायुद्ध में है, सारे विश्व का, महाविनाश होता l 👀

💍प्रिय भारत सारे विश्व का मालिक, स्वर्ग बन जाता l उस स्वर्ग में, वहीं आ सकता l जो परमात्मा पिता की श्रीमत अनुसार, सत्यता और पवित्रता की राह पर चलता l 👸

💐वहीं 2500 वर्ष तक, पवित्रता, सुख, शांति, संपत्ति से संपन्न, विश्व पर राज्य करता l बाकी दो युगो तक, अन्य सर्व आत्माओं को, मुक्तिधाम में ही रहना पड़ता l 💓

👨🏼‍🦱जब दुनिया में नर्क शुरू होता, तभी उनका नंबर वार आना होता l🧡
💧 *_आज का मीठा मोती_*💧
_*11 मार्च:-*_ भगवान हमारा पिता है और पिता का जाप नही करना, पिता को प्यार से याद करना है।
        🙏🙏 *_ओम शान्ति_*🙏🙏
       🌹🌻 *_ब्रह्माकुमारीज़_*🌻🌹
💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰
🙏 *ॐ शांति* 🙏

खुद व खुदा को *भूलना* ही जीवन में *दुःख* का कारण है। जब हमें यह सदा याद रहे कि हम यह *शरीर* नहीं... शरीर में बैठी *आत्मा* हैं और मेरे वास्तविक आनंद का स्रोत परमात्मा है तो जीवन की हर उलझन एक पल में *सुलझ* जाये।

🌸 सुप्रभात...

💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐







Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads