खरोरा तहसील पटवारी संघ चुनाव मे सुरेन्द्र कुमार बंजारे हुआ मनोनीत
खरोरा तहसील पटवारी संघ चुनाव मे सुरेन्द्र कुमार बंजारे हुआ मनोनीत
भरत कुम्भकार/खरोरा ,,
राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ अन्तर्गत खरोरा तहसील पटवारी संघ चुनाव मे सुरेन्द्र कुमार बंजारे को मनोनीत किया गया ।
प्राप्त जानकारी अनुसार राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ के प्रांत अध्यक्ष के निर्देशानुसार स्थानीय विश्राम गृह मे प्रांत कि ओर से पर्यवेक्षक के रूप मे जिला रायपुर से मुरलीमनोहर वर्मा ,हरेन्द्र यदु,श्वेता वैष्णव, की उपस्थित मे खरोरा तहसील के पटवारीयो ने सर्व सम्मति से सुरेन्द्र कूमार बंजारे को अध्यक्ष पद के लिये चुनाव वही अन्य पदो के लिये सरंक्षक पद के लिये रामशरण साहू, खिलाफ वर्मा, उपाध्यक्ष पद के लिये देवेन्द्र कर्ष, योगेश सिन्हा, सचिव नीलमणी साहू सह सचिव लोकेश जंधेल, कार्य कालीन सचिव तुलेश्वरी साहू, कोषा अध्यक्ष प्रवीण कुमार कुर्रे, संगठन मंत्री नीतिनठाकुर, प्रसार मंत्री अशोक कोसले प्रवक्ता सुमेर गोडबोले सलाहकार प्रेम लाल साहू , मिडिया प्रभारी राजेंद्र मार्कण्डेय, संयोजक भूपेश सिन्हा, कार्यकारणी सदस्य रूप मे प्रणय चंदेल, रामगोंविद कुशवाहा, अनिमेष श्रीवास्तव, मूदीत कोसरे, अभिषेक मिश्रा, अंशु पटेल शामील है ।