आंचलिक खबर
छत्तीसगढ़
यूक्रेन से सकुशल वापस लौटी ग्राम पारागांव (अभनपुर) की छात्रा कु यष्तिका अवस्थी जनप्रतिनिधियों ने उनके निवास पहुचकर की भेंट मुलाकात और जाना हालचाल
मंगलवार, 8 मार्च 2022
Edit
यूक्रेन से सकुशल वापस लौटी ग्राम पारागांव (अभनपुर) की छात्रा कु यष्तिका अवस्थी जनप्रतिनिधियों ने उनके निवास पहुचकर की भेंट मुलाकात और जाना हालचाल
गोबरा नवपारा नगर
यूक्रेन से सकुशल वापस लौटी ग्राम पारागांव (अभनपुर) की छात्रा कु यष्तिका अवस्थी एवं उनके परिजनों से उनके निवास में भेंट की. यूक्रेन के ternopil national medical univercity ternopil में अध्यनरत इस छात्रा की 4 साल की पढ़ाई इसकी पूरी हो चुकी है, ये भारतीय दूतावास के एडवाइजरी पर 22.02.2022 को स्वदेश लौट आई है। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक बजाज , जिलाध्यक्ष अनिमेष कश्यप, मण्डल अध्यक्ष उमेश यादव, विजय गोयल, नवलकिशोर साहू, अजित चौधरी, मनीष चौधरी, अप्पू सोनकर, अनुज राजपूत, आशीष अवस्थी एवं राजेन्द्र देवांगन आदि उपस्थित थे।
Previous article
Next article