क्या ऐसा हो सकता है--रतिराम साहू सदस्य राजिम माघी पुन्नी मेला केंद्रीय समिति
क्या ऐसा हो सकता है--रतिराम साहू सदस्य राजिम माघी पुन्नी मेला केंद्रीय समिति
गोबरा नवापारा नगर
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग उपखंड राजिम के सहायक अभियंता प्रभारी एस.डी.ओ. ए. एल. शेख द्वारा राजिम माघी पुन्नी मेला में पेयजल व्यवस्था के लिए लगाए गए पाईप, टैंक, यूनियन बैंड प्लग टी एल्बो वाल्व आदि अन्य विभिन्न सामग्रियों की चोरी होने का स्थानीय पुलिस थाना में जो रिपोर्ट दर्ज कराया गया है उस पर संदेह व्यक्त करते हुए राजिम माघी पुन्नी मेला केंद्रीय समिति के सदस्य रतिराम साहू ने कहा कि मेला के अंतिम दिवस 1 मार्च को देर रात सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात भी रात भर लोगों का आवागमन चलता रहा, रात्रि 2:00 बजे तक कुलेश्वर मंदिर में लोग लाइन में लगकर दर्शन करते रहे जहां प्रातः होते तक कुलेश्वर महादेव में अभिषेक पूजा भी होता रहा इस प्रकार से मेला समापन के दूसरे दिन भी 2 मार्च को बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ पूरे मेला स्थल एवं मंदिरों में रही, तो फिर संबंधित विभाग द्वारा पेयजल के लिए लगाए गए समाग्रीयों को क्या मेला समापन पूर्व 1 मार्च को ही निकाल लिया गया था, जो संभव नहीं है| यदि 1 मार्च को ही सामाग्रियों की चोरी हुई होगी तभी 2 मार्च को ही रिपोर्ट लिखा गया है, और नहीं तो फिर विभाग के संबंधित कर्मचारी अधिकारी जिनकी ड्यूटी लगी हुई थी वह वहां पर क्या कर रहे थे,चोरी होने की जानकारी किस कर्मचारी द्वारा दी गई? सामग्रियों की चोरी के विषय में किस माध्यम से ज्ञात हुआ इसका भी उल्लेख रिपोर्ट कर्ता सहायक अभियंता ने नहीं किया हैँ |
रतिराम साहू ने कहा कि ऐसी स्थिति में मेला समापन के दूसरे दिन ही 2 मार्च को पुलिस थाने में सामान की चोरी होने की रिपोर्ट अपने आप में संदेहास्पद लगता है,और कहीं ना कहीं इस तथाकथित चोरी को घटना बताकर कूट रचना कर लाखों रुपए का भ्रष्टाचार करना चाहते हैं |
रतिराम साहू ने आगे कहा कि सहायक अभियंता द्वारा पुलिस थाना में चोरी की शिकायत पत्र में कौन-कौन सी सामग्री किस-किस स्थान से चोरी हुई इसका कोई उल्लेख नहीं है, साथ ही चोरी हुई सामग्रियों की लागत क्या होगी यह भी उल्लेख नहीं है | इस पर सूक्ष्मता से जांच की जाए तो निश्चित रूप से इस तथाकथित कूटरचित कारनामे का खुलासा हो सकता है |
साहू ने कहा कि इस संबंध में संबंधित विभागीय मंत्री एवं मुख्यमंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री को ज्ञापन देकर जांच करने की मांग करेंगे|