महिला शक्ति सम्मान समारोह रायपुर के होटल सयाजी में संपन्न राज्यपाल हुई कार्यक्रम में शामिल
महिला शक्ति सम्मान समारोह रायपुर के होटल सयाजी में संपन्न राज्यपाल हुई कार्यक्रम में शामिल
रायपुर
महिला शक्ति सम्मान समारोह होटल सयाजी में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महामहिम सुश्री अनुसुइया उइके जी राज्यपाल छत्तीसगढ़ शासन ,श्री हिमांशु जी द्विवेदी जी , डॉक्टर ममता साहू राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष, श्री विकास उपाध्याय जी संसदीय सचिव ,श्री आकाश तिवारी ,श्री अमित जीवन जी एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का प्रारंभ आयोजक श्री अनिल जोतसिंघानी जी ने सभी अतिथियों का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया ।
सिंधी समाज के पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण श्री राहुल खूब चंदानी ने शपथ दिलाया। महामहिम राज्यपाल के हाथों छत्तीसगढ़ के 36 महिलाओं जो विभिन्न क्षेत्र में रचनात्मक कार्य किया है ,उनका सम्मान किया गया। महामहिम राज्यपाल ने अपने उद्बोधन में महिलाओं की शिक्षा पर बल दिया और महिला समानता की बात कही। महिलाओं को असफलता में भी धैर्य रखने की सलाह दी। अपने अनुभव को बताया।