*आज से विशाल तीन दिवसीय गिरौदपुरीधाम गुरुदर्शन मेला*
*आज से विशाल तीन दिवसीय गिरौदपुरीधाम गुरुदर्शन मेला*
*मेला में भोजन भंडारा हेतु मिल रहा विशेष सहयोग*
आरंग
-गिरौदपुरीधाम में तीन दिवसीय (07,08 09 मार्च 2022 ) एवं संत समागम एवं गुरुदर्शन मेला में पधारे संतजनों के लिए प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के द्वारा सतनाम धर्मशाला मड़वा में भोजन भांडारा की व्यवस्था की गई है. भोजन भंडारा हेतु समाज से आर्थिक एवं भोज्य सामग्री के रूप में अप्रतिम सहयोग प्राप्त हो रहा है. इसी तारतम्य में प्रखर महिला कल्याण समिति रायपुर के सभी सदस्यों के योगदान से समिति के अध्यक्ष श्रीमती रजनी डांडे, उपाध्यक्ष श्रीमती कुमुदनी घृतलहरे,सचिव श्रीमती निशा ओगरे,कोषाध्यक्ष श्रीमती जया खेलकर एवं सदस्यगण श्रीमती मीना बंजारे,श्रीमती संगीता बंजारे,श्रीमती सन्तोषी जाहिरे द्वारा भोजन भंडारा हेतु रुपये 21000/- ( इक्कीस हजार) राशि का चेक प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के कार्यालय में आकर अध्यक्ष श्री एल एल कोशले के हाथों सौंपा गया. इस अवसर पर प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के महासचिव आर पी भतपहरी, कोषाध्यक्ष श्यामजी टांडे ,रायपुर शहर अध्यक्ष सुभाष कोसरे एवं रायपुर शहर कार्यकारिणी सदस्य कृष्णा कोशले उपस्थित थे.प्रखर महिला कल्याण समिति रायपुर के इस सहयोग के लिए प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज आभार प्रकट किया है । उक्त जानकारी भोजराम मनहरे प्रदेश सहसचिव प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ ने दी है।