आज का सुविचार(चिन्तन) - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

आज का सुविचार(चिन्तन)

 💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠

🎋 *..07-03-2022*..🎋


✍🏻हम अपना भविष्य नही बदल सकते, पर अपनी आदतें जरूर बदल सकते हैं, तब निश्चित रूप से हमारी आदतें, हमारा भविष्य बदल देंगी।

💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐

🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃


💥 *विचार परिवर्तन*💥


✍🏻शक्कर को चाहे अंधेरे में खाएं या उजाले में, मुँह मीठा ही होता है। उसी प्रकार अच्छे कर्मों को हम अनजाने में भी करें, तो भी उसका फल मीठा ही होगा।

🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹

♻🍁♻🍁♻🍁♻

🙏 *ॐ शांति* 🙏

*सांसारिक* ज्ञान आपको धन दे सकता है जिससे आप स्वयं के लिये सुविधाएं एकत्र करते हो, पर ये सुविधाएं आपको *सुख* व *शांति* भी दें... यह जरूरी नहीं, परन्तु *सत्य* ज्ञान से आपको सुख, समृद्धि व शांति सब एक साथ प्राप्त होता है

🌸 सुप्रभात...

💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐
💧 *_आज का मीठा मोती_*💧
_*07 मार्च:-*_ में शरीर हु ये स्मृति मजबूर बनाती, इस शरीर को चलानेवाली आत्मा हु ये स्मृति मजबूत बनाती।
        🙏🙏 *_ओम शान्ति_*🙏🙏
       🌹🌻 *_ब्रह्माकुमारीज़_*🌻🌹
💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰
🙏 *ॐ शांति* 🙏

हमारी हर आदत का *आधार* है विचार..., जब तक कोई चीज *विचार* में नहीं आती, वह *कर्म* में नहीं आ सकती। अतः सदा याद रखें आपकी हर आदत आपके *विचारों* की उपज है। विचार बदलो तो *संस्कार* बदल जायेंगे।

🌸 सुप्रभात...

💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐
🇲🇰 *ओम शांति* 



 *ब्रह्मा मुख द्वारा सत्य गीता ज्ञान दाता निराकार शिवभगवानुवाच l* 

 ♥ मीठे बच्चे सर्वश्रेष्ठ पावन देवी देवता, विश्व महारानी, विश्व महाराजा का पार्ट बजाकर l अब अंत में आकर, बन गए हैं, पतित, असुर, बेगर I 🗿

🦍सर्वस्व लुट गए, रावण की मत पर चलकर l देह अभिमानी बनकर, मन मत, पर मत पर l 63 जन्मों से, भटक रहे थे दर-दर l 🏌🏻‍♂️

🦹‍♂️अभी पतित पावन परमात्मा राम, धरती पर आकर l हमें अपने,84 जन्मों की कहानी सुनाकर l फिर से पावन देवी देवता बना रहे हैं, सर्वोच्च श्रीमत देकर l 🚩

🌎प्रिय भारत में आकर, प्रिय भारत को स्वर्ग बना रहे हैं, वह ईश्वर l हम आत्माओं का मीठा बाबा है वह, प्राण प्रिय प्राणेश्वर l प्यार  और सुख के, है वह सागर l🎢

🫂 मानव आत्मा तृप्त हो जाती है, उनकी याद में समाकर l उस मीठे बाबा को याद करो, दिल लगाकर l अब यह पतित दुनिया खत्म होनी है, महाविनाश में जलकर l ♨️

🧎🏻फिर सर्व आत्माएं जाएगी मुक्तिधाम घर, सूर्य चांद सितारों के भी ऊपर l सबसे पहले, श्री कृष्ण के साथ स्वर्ग में,वही आएंगे देवी देवता बनकर l 🦚

👨🏼‍🦱जो अभी पावन बनते हैं, परमात्मा पिता की श्रीमत पर l भगवान बाप का बनकर, फिर से विश्व का राज्य प्राप्त कर l भरोसा नहीं है वक्त पर,अभी ही, जल्दी फैसला कर l👀
💦💦💦💦💦💦💦💦💦
*पहले व्यक्ति कुछ ऊंचा लक्ष्य बनाता है। ऊंचा लक्ष्य बनाकर पुरुषार्थ करता है । जब वह ईमानदारी से पुरुषार्थ करता है तो समाज के लोग और ईश्वर भी उसकी सहायता करते हैं। इन सब की सहायता से तथा उस व्यक्ति के पुरुषार्थ से वह व्यक्ति उन्नति को प्राप्त होता है । उसका यश बढ़ता है।  उसका बल बढ़ता है । धन-संपत्ति भी बढ़ती है । उसकी जन शक्ति भी बढ़ती है । बहुत से लोग उसके साथ हो जाते हैं । ये सब उपलब्धियां होने पर उस व्यक्ति को अभिमान आने की संभावना हो ही जाती है। बल्कि अभिमान आ ही जाता है । और यह अभिमान व्यक्ति का विनाशक है जो उसकी बुद्धि को नष्ट करता है ।*
            ओम शान्ति
💦💦💦💦💦💦💦💦💦
*किसी और पर ना बीते जो मुझ पर बीती है,*
*मुझको हारा करके यह दुनिया जीती है,*
*तूने अपना समझ कर के सीने से लगाया है,*
*तेरी कृपा ने ही बाबा मुझे जीना सिखाया है....*
                    OM ahanti
🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼
*इस संसार में आपका क्या अस्तित्व है, कुछ भी तो नहीं यहाँ करोड़ों लोग आये, जीये, चले गए ऐसे ही आप भी चले जाएंगे। आप क्या साबित करने जा रहे हैं।। मैं कुछ हूँ, मैं करके दिखाऊँगा। किसको क्या दिखाना चाहते हैं।। आप यह जो मन में भाव उठता है न, कि आप कुछ हैं, यही मूल कारण है दुःख का सहज हो जाएँ, सबसे प्रेम से मिलें।। कुछ साबित करने की कोशिश न करें। तभी आप के जीवन में आनन्द घटेगा।।*
                    ॐ शान्ति
🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃

अनमोल वचन :

सूर्योदय और सूर्यास्त हमें बताता है कि जीवन में कुछ भी हमेशा रहने वाला नहीं है, इसलिये हमेशा खुश रहें और जीवन की यात्रा का भरपूर आनंद ले।

🙏ओम् शान्ति 🙏

💐आपका दिन शुभ हो 💐

🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃




🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻   
*जीवन में सुख-दुःख का चक्र चलता रहता है। कुछ लोग ऐसे होते हैं जो बड़ी से बड़ी विपदा को भी हँसकर झेल जाते हैं। कुछ लोग ऐसे होते हैं जो एक दुःख से ही इतने टूट जाते हैं कि पूरे जीवन उस दुःख से मुक्त नहीं हो पाते हैं। हमेशा अपने दुःख को सीने से लगाये घूमते रहते हैं।*
  *जबकि हकीकत यह है कि जो बीत गया सो बीत गया। अब उसमे तो कुछ नहीं किया जा सकता पर इतना जरूर है कि उसे भुलाकर अपने भविष्य को एक नई दिशा देने के बारे में तो सोचा ही जा सकता है।*    
  *हम बच्चों को बहुत सारी बातें सिखाते हैं मगर उनसे कुछ भी नहीं सीखते। बच्चों से भूलने की कला हमको सीखनी चाहिए। हम बच्चों पर गुस्सा करते हैं, उन्हें डांटते भी है लेकिन बच्चे थोड़ी देर बाद उस बुरे अनुभव को भूल जाते हैं।*
*हैं सबके दुःख एक से मगर हौसले जुदा-जुदा।*
*कोई टूटकर बिखर गया कोई मुस्कुराकर चल दिया॥*
           ओम शान्ति
🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads