आज का सुविचार(चिन्तन) - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

आज का सुविचार(चिन्तन)

 💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠

🎋 *..19-03-2022*..🎋


✍🏻मधुर मुस्कान सद्भावना बढ़ाती है, मीठे बोल कटुता मिटाते हैं सुबह-सुबह किसी को याद करना संबंध बढ़ाता है और एक अच्छा विचार हमारा दिन बदल सकता है।

💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 

🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃


💥 *विचार परिवर्तन*💥


✍🏻समय एक ऐसी गाड़ी है, जिसमें न तो ब्रेक है और इसमें रिवर्स गियर भी नहीं है। वक़्त सबको मिलता है ज़िन्दगी बदलने के लिए परन्तु ज़िन्दगी दोबारा नहीं मिलती वक़्त को बदलने के लिए।

🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹

♻🍁♻🍁♻🍁♻


💧 *_आज का मीठा मोती_*💧

_*19 मार्च:-*_ हर एक की विशेषता को देखने से सबसे प्यार होगा, भगवान भी सिर्फ हमारी विशेषता को देखते है कमियो को नहीं।

        🙏🙏 *_ओम शान्ति_*🙏🙏

       🌹🌻 *_ब्रह्माकुमारीज़_*🌻🌹

💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰


🇲🇰ओम शांति ब्रह्मा मुख्य द्वारा सत्य गीता ज्ञान दाता निराकार शिवभगवानुवाच l🇲🇰

 ♥ मीठे बच्चे परमात्मा राम और पांच विकारों रूपी रावण का, 5000 वर्ष तक चलने वाला, यह खेल है बड़ा चमत्कारी l🏜️

🤗 दो,  दो युगो तक चलती है, दोनों की पारी l पहले 2 युग, पवित्रता सुख शांति के आधार पर चली, राम की पुरी l फिर शुरू हो गई, रावण की पारी l 🗿

😇जिसमें परमधाम घर से आती गई, आत्माएं सारी l रावण राज्य में आकर, बन गए सभी, श्रापित, विकारी l जिससे खास भारत, आम दुनिया में होते रहे, झगड़े और मारामारी l 💓

🤗उस समय, किसी में भी नहीं रहती है, पवित्रता सुख शांति और समझदारी l अल्पकाल के, भौतिक सुखों के आधार पर ही चलती है, दुनियादारी l 🎇

😇रावण राज्य के, दो युगों के खेल में, बहुत दुखी होती है, आत्माएं बेचारी l सच्चे सुख, शांति, प्यार के, भक्ति में बन जाते हैं, सभी  भिकारी l 👸

👍🏻दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जाती है, तन मन की रोग बीमारी l अभी रावण राज्य की पारी, हो गई पूरी l अब आई है, पुरुषोत्तम संगम युग की बारी l 👍🏻

😇प्रिय भारत की धरती पर आ गए, परमात्मा राम, शिव  निराकारी l कहते हैं वह, तुम निराकार आत्माएं हो, मुझ परमात्मा पिता की, अति प्यारी l 😇

🫂रावण राज्य में, बंधन युक्त जीवन में, हालत हो गई तुम्हारी, बहुत बुरी l अभी इस सृष्टि रूपी रंगमंच को,बनाऊंगा मैं,स्वर्ग नगरी l🏜️

🤟🏻 जहां पर निरबंधन, हेल्दी, वेल्थी, एवर हैप्पी होगी, जीवन तुम्हारी l उस दुनिया में आने के लिए, बनना पड़ेगा निर्विकारी l🤗

🇲🇰 चलना पड़ेगा, श्रीमत पर मेरी l इसके लिए राजयोग से बनो, देह  में रहते, देह से न्यारी l फिर चार युगों में पार्ट बजाने वाले, बन जाओगे   ऑल राउंड, हीरो पार्टधारी l 😇

🚩अभी रावण राज्य का, महाविनाश है, महाभारी l फिर मुक्तिधाम घर जाएगी, आत्माएं सारी l अब मिटने वाले, मिट्टी के देह की, छोड़ो मगरूरी l🚩

🇲🇰 फिर से बन जाओगे पावन देवी देवता, डबल ताजधारी l 21 जन्मों के लिए बन जाओगे, विश्व राज्य के अधिकारी l अब अर्जी हमारी, मर्जी तुम्हारी l🤗

🙏 *ॐ शांति* 🙏

जैसे स्वस्थ तन के लिये पौष्टिक भोजन *अनिवार्य* है... वैसे ही स्वस्थ *मन* के लिये जरूरी है शुद्ध विचार। तभी हमारे बड़े हमें सुबह उठते ही भगवान की *आरती* आदि करने की *आदत* डलवाते हैं, क्योंकि भगवान के ज्ञान व ध्यान से अधिक *शुद्ध* इस संसार में कुछ भी नहीं है।

🌸 सुप्रभात...

💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐



🙏 *ॐ शांति* 🙏

किसी को *रंगना* ही है तो *मन* के अच्छे *विचारों* से उसको रंग दो और उसके *अच्छे* विचारों से अपने को रंग लो, क्योंकि कृत्रिम होली केवल आपका *रूप* बदल सकती है... *मन* नहीं...

🌸 सुप्रभात...

💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐
🌺🍃🌺🍃🌺🍃🌺🍃🌺

अनमोल वचन :

सच का पालन करना सबसे बड़ी तपस्या है। झूठ से बढ़ कर कोई पाप नहीं। जिसके दिल में सच का वास है,प्रभु उसके दिल में निवास करते हैं। क्योंकि सच्चे दिल पर साहेब यानी परमात्मा राजी रहते हैं !! 
 
🙏ओम्  शांति 🙏  

💐आपका दिन शुभ हो 💐     

🌺🍃🌺🍃🌺🍃🌺🍃🌺


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads