अध्यात्म
आज का सुविचार
आज का सुविचार(चिन्तन)
शुक्रवार, 18 मार्च 2022
Edit
💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠
🎋 *..18-03-2022*..🎋
✍🏻शंका का कोई इलाज नहीं, चरित्र का कोई प्रमाण नहीं, मौन से अच्छा कोई साधन नहीं, और शब्द से तीखा का कोई बाण नहीं।
💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
💥 *विचार परिवर्तन*💥
✍🏻परिवर्तन के बिना प्रगति असंभव है और जो अपने मन को नहीं बदल सकते, वे कुछ भी नहीं बदल सकते, परिवर्तन को स्वीकार करें। परिवर्तन ही कुदरत का नियम है। परिवर्तनशील आत्मायें सामना करने की शक्ति से भरपूर होती हैं।
🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹
♻🍁♻🍁♻🍁♻
🙏 *ॐ शांति* 🙏
किसी को *रंगना* ही है तो *मन* के अच्छे *विचारों* से उसको रंग दो और उसके *अच्छे* विचारों से अपने को रंग लो, क्योंकि कृत्रिम होली केवल आपका *रूप* बदल सकती है... *मन* नहीं...
🌸 सुप्रभात...
💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸
*"ईश्वर" से शिकायत क्यों है ? ईश्वर ने पेट भरने की जिम्मेदारी ली है..पेटियां भरने की नहीं...*
*ह्रदय कैसे चल रहा है,यह डाक्टर बता देंगे, परन्तु ह्रदय में क्या चल रहा है,यह तो स्वयं को ही देखना है।*
*इस कठिन समय मे संयम रखियेगा,ईमानदारी तथा दयालुता से जरूरतमंद के लिए भगवान बनकर उनकी मदद कीजियेगा,आपका भी परमपिता ईश्वर ही ध्यान रखेंगे।*
Om shanti
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
*अगर हम अपेक्षा छोड़ दें कोई मांग न रहे किसी से और जो कर सकते हैं वो करते रहे और मिली हुई वस्तु ,व्यक्ति, परिस्थिति को सत्कारपूर्वक स्वीकार करें तो हमे क्या कोई दुख दे सकेगा ?*
*जितनी भी उलझने है दुःख है सबकी वजह तो हमारी अपेक्षा ही है जो अपेक्षा हम दुसरो से कर रहे है। हमारी कामना है की काम मेरे अनुसार होवे यही तो दुःख की बड़ी जड़ है । इस बात पे विचार करना है।*
ओम शान्ति
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼
अनमोल वचन :
इस संसार में आपका क्या अस्तित्व है,कुछ भी तो नहीं ।यहाँ करोड़ों लोग आये,जीये, चले गए, ऐसे ही आप भी चले जाएंगे। आप क्या साबित करने जा रहे हैं ? मैं कुछ हूँ,मैं करके दिखाऊँगा। किसको क्या दिखाना चाहते हैं ? यह जो मन में भाव उठता है न कि आप कुछ हैं, यही मूल कारण है दुःख का । सहज हो जाएँ,सबसे प्रेम से मिलें, कुछ साबित करने की कोशिश न करें,तभी आप के जीवन में आनन्द आने लगेगा।।
🙏ओम् शान्ति🙏
💐आपका दिन शुभ हो 💐
🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼
Previous article
Next article









