भारत के राष्ट्रपति द्वारा सराहनीय सेवा हेतु पुलिस मेडल से सम्मानित किए गए 211 बटालियन सी ० आर ० पी ० एफ ० ,
भारत के राष्ट्रपति द्वारा सराहनीय सेवा हेतु पुलिस मेडल से सम्मानित किए गए 211 बटालियन सी ० आर ० पी ० एफ ० ,
थनोद (अभनपुर)रायपुर
रायपुर ( छत्तीसगढ़ ) के बल सं ० 830745413 इंस्पेक्टर विजयन टी ० का जन्म दिनांक 04/04/1963 को केरल राज्य में हुआ था वह दिनांक 13/06/1983 को सिपाही / जीडी के पद पर सी ० आर ० पी ० एफ ० में भर्ती हुए बुनियादी प्रशिक्षण के उपरान्त इनको देश के विभिन्न हिस्सों व अतिसंवेदनशील क्षेत्र जैसे पूर्वोत्तर राज्य असम , त्रिपुरा , नागालैण्ड , मणिपुर , पंजाब , जम्मू व कश्मीर एवं नक्सल प्रभावित राजयों में अनेक प्रकार की ड्यूटियों का निर्वाह किया । बल सं ० 830745413 इंस्पेक्टर विजयन टी ० जे ० की इसी वफादारी श्रेष्ठ प्रदर्शन , लगन एवं बिना किसी प्रकार की प्रतिकूल टिप्पणी के लगातार सेवा करने के लिए इन्हें गणतन्त्र दिवस 2020 के अवसर पर महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द द्वारा पुलिस सराहनीय सेवा पदक से नवाजा गया । वर्तमान में बल सं ० 830745413 इंस्पेक्टर विजयन टी ० जे ० दिनांक 13/06/2019 से अभी तक 211 बटालियन सी ० आर ० पी ० एफ ० , थनोद , रायपुर ( छत्तीसगढ़ ) में तैनात है ।
उपरोक्त सम्मान में दिनांक 29/04/2022 को श्री संजीव रंजन , कमाण्डेन्ट -211 बटालियन सी ० आर ० पी ० एफ ० ने इंस्पेक्टर विजयन टी ० जे ० को बटालियन मुख्यालय में आयोजित विशेष कार्यक्रम में सरायनीय सेवा पदक लगाकर सम्मानित किया । इस अवसर पर वाहिनी के श्री संजीव रंजन , कमाण्डेंट के साथ श्री काजी इरफान जीलानी , द्वितीय कमान अधिकारी श्री योगेश कुमार , सहा ० कमाण्डेंट , डा ० अनुभव गौड , सहा ० कमाण्डेन्ट / चिकित्साधिकारी निरीक्षक / जीडी संजीव कुमार भोई , निरीक्षक / आर ० ओ ० निशान्त चौधरी , निरीक्षक / मंत्रा ० मोमीन हुसैनी एवं अन्य अधीनस्थ अधिकारी तथा जवान मौजूद थे ।