पटवारी संध तहसील खरोरा का नियमित बैठक
पटवारी संध तहसील खरोरा का नियमित बैठक
भरत कुम्भकार/खरोरा ,
छत्तीसगढ राजस्व पटवारी संध तहसील खरोरा का नियमित बैठक रखा गया जिसमे खरोरा तहसील राजस्व अन्तर्गत आने वाले पटवारी ने बैठक मे विभिन्न मुद्दो पर विस्तार से चर्चा किया ।
प्राप्त जानकारी अनुसार छत्तीसगढ राजस्व पटवारी संघ खरोरा तहसील की नियमित बैठक स्थानीय विश्राम गृह गार्डन मे रखा गया जिसमे उपस्थित खरोरा तहसील के पटवारीयो ने सर्वर के चलते भुइया आनलाइन होने वाली परेशानीयो पर चर्चा की वही 1से 5 मई पदाधिकारियो के चुनाव संबध मे चर्चा करते सम्मान वेतनमान और स्थायीकरण के संबंध मे अपने विचार कर अपनी बात रखे ।
इस अवसर पर खरोरा तहसील पटवारी संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र बंजारे,उपाध्यक्ष देवेन्द्र कर्ष, योगेश सिन्हा, संरक्षक शुभेन्द्र गोडबोले, रामशरण साहू, रामखिलावन शर्मा, भूपेश सिन्हा, प्रेमलाल साहू, मिडिया प्रभारी राजेंद्र मार्कण्डेय, अशोक कोसले,सचिव नीलमणी साहू,लोकेश जंधेल, मुदित कौसरे,प्रवीण कश्यप, नितिन ठाकुर, रामगोंविद कुशवाहा, अनिमेष श्रीवास्तव, अभिषेक मिश्रा, प्रणय चंदेल, श्रीमति तुलेश्वरी साहू, सुश्रीअंजु साहू आदि उपस्थित रहे ।