आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आरंग में हुआ स्वास्थ्य मेले का आयोजन,शिविर में स्वास्थ्य जागरूकता के साथ ही दी जा रही स्वास्थ्य शिक्षा,524 लोगों की हुई जांच - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आरंग में हुआ स्वास्थ्य मेले का आयोजन,शिविर में स्वास्थ्य जागरूकता के साथ ही दी जा रही स्वास्थ्य शिक्षा,524 लोगों की हुई जांच

 आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आरंग में हुआ स्वास्थ्य मेले का आयोजन,शिविर में स्वास्थ्य जागरूकता के साथ ही दी जा रही स्वास्थ्य शिक्षा,524 लोगों की हुई जांच



आरंग


 प्रदेश में आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ब्लॉक स्तर पर लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने को स्वास्थ्य मेलों का आयोजन 18 से 22 अप्रैल तक किया जा रहा है । इन स्वास्थ्य मेलों में कई तरह की बीमारियों जैसे गैर संचारी रोग स्क्रीनिंगमातृ एवं शिशु स्वास्थ्यआँख-नाक-कान की जाँचवृद्धजनों की जाँचटेली-कंसल्टेशनरक्तदानमोतियाबिंद की जांचटी.बी. जाँचयोग शिक्षा के साथ सामान्य स्वास्थ्य जांच की जा रही है। स्वास्थ्य शिविर में स्वास्थ्य जागरूकता के साथ साथ स्वास्थ्य शिक्षा भी प्रदान की जा रही है । इसी कड़ी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आरंग में विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया।






शिविर की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के जिला मीडिया प्रभारी गजेंद्र डोंगरे ने बताया, ‘’शिविर का शुभारंभअध्यक्ष नगर पंचायतचंद्रशेखर चंद्राकर द्वारा किया गयामुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मीरा बघेल के निर्देश पर आजादी के 75 वी वर्षगांठ के अमृत महोत्सव अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आरंग में विकासखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया था । इस स्वास्थ्य मेला में एक ही कैंपस में कई प्रकार की स्वास्थ्य सुविधा आम जनता को दी गई।“
वहीं खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. केएस राय ने बताया मेले में कुल 524 लोगों को सेवाएं दी गयी है ,इसमें डिजिटल स्वास्थ्य आईडी निर्माणगैर संचारी रोग जैसे मधुमेहउच्च रक्तचापमुख कैंसर स्क्रीनिंगआयुष्मान भारत कार्ड जारी करनाबुनियादी स्वास्थ्य सेवाएंटेली कंसल्टेशन और रेफरलयोग ध्यान जैसी स्वास्थ्य गतिविधियां साथ ही जागरूकता और स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की गयी है। शिविर में 25 डिजिटल हेल्थ आईडी  एवं 18 पीएमजेएवाई गोल्डन कार्ड  बनाए गएवहीं शिविर में 30 लोगों का टेली कंसल्टेशन भी हुआ। इस दौरान 524 लोगों ने सेवाओं के बारे में जानकारी हासिल कीइसके अतिरिक्त 28 लोगों की मोतियाबिंद की जांच की गईहाइपरटेंशन की स्क्रीनिंग 171 लोगों की हुई । 225 लोगों की मधुमेह स्क्रीनिंग हुई और 27 गर्भवती महिलाओं में हेपेटाइटिस बी की जांच की गई । इसके साथ ही कार्यक्रम में मलेरिया टीबीकुष्ठ एवं अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत आंखों की जांच भी की गयी । एचआईवीएड्सयौन रोगपरिवार नियोजन संबंधित परामर्श भी दिया गया मेले में हमर लैब के द्वारा विभिन्न प्रकार की खून की जांच भी की गयी । वहीं मेले में आयुष विभाग के द्वारा भी सेवाएं दी जा रही है।“


विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेले में जिला कार्यालय से मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मीरा बघेलजिला कार्यक्रम प्रबंधक मनीष मेजरवार,एनसीडी नोडल डॉ.आशीष वर्मासांख्यिकी अधिकारी डीके बंजारेउपस्थित हुए।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads