छुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में खंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन,मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ एन आर नवरत्न व वरिष्ठ सिविल सर्जन डॉ जी. एल. टंडन के मार्गदर्शन में,
छुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में खंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन,मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ एन आर नवरत्न व वरिष्ठ सिविल सर्जन डॉ जी. एल. टंडन के मार्गदर्शन में,
तेजस्वी यदु/छुरा
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत छुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में खंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ एन आर नवृत्ने व वरिष्ठ सिविल सर्जन डॉ जी. एल. टंडन के मार्गदर्शन में सोमवार को किया गया। जहां 338 मरीजों का निःशुल्क इलाज कर दवाई वितरण किया गया।बी. एम.ओ. डॉ कीर्तन साहू ने बताया कि मेले में सुबह 10.00बजे से शाम 05.00बजे तक मरीजों के सेहत की जांच की गई।
जिसमें 18 लोगो के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। सी एम एच ओ एन. आर.नवरत्न ने बताया कि भारत के आजादी के 75 वे वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव के दौरान यह स्वास्थ्य मेला मनाई जा रही है। ब्लाक स्तर पर आयोजित स्वास्थ्य मेला के माध्यम से नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा रहा है। मेले में विभिन्न मेडिकल विभागों के माध्यम से डायबिटीज़, बीपी,सर्वाइकल, सर्जिकल, स्त्री रोग, गर्भवती महिलाओं की जांच,टीकाकरण,बच्चो की जांच व टीकाकरण,शिशु रोग, दंत रोग, चर्म रोग, नेत्र रोग,हड्डी रोग, कुष्ठ रोग,0से18 वर्ष के बच्चों का 4 डी स्कृणीग,मानसिक रोगियो की विशेषज्ञ,चिकित्सको द्वारा निःशुल्क जांच की गई ।पोषण आहार,स्वक्षता,परिवार कल्याण,एवं एड्स संबंधित जानकारी व परामर्श भी दिया गया। उन्होंने बताया कि जिले में 18 से 22 अप्रैल तक विकास खंड स्तर पर स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाएगा।
जिसमे 19अप्रैल -देवभोग,
20अप्रैल -फिंगेशवार ,
21अप्रैल - गरियाबंद,
22 अप्रैल - मैनपुर में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाएगा।मेले में जिले के वरिष्ठ सिविल सर्जन व मेडिकल आफिसर डॉ कीर्तन साहू बी. एम.ओ. छुरा, डॉ गजेन्द्र ध्रुव, डॉ डोमार निषाद, डॉ आर्या, डॉ आलोने मैडम, डॉ महावीर, डॉ महेन्द्र महापात्र,नेत्र सहायक अजय कुमार साहू,दिनेश साहू,अशोक दीवान,पिंकी दीवान,जिज्ञासा निर्मलकर,पोसुराम नेत्र सहायक,नितासाहू, कृष्णा सिन्हा, मोहेंद्र साहू,गौरव यादव,सतीश पटेल, संतोष कुमार दीवान चंद्राकर जी सहित विभागीय अमला आयोजन को सफल बनाने में लगे हुए थे।,




