आज का सुविचार(चिन्तन) - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

आज का सुविचार(चिन्तन)

 💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠

🎋 *..20-04-2022*..🎋


✍🏻प्रेम से भरी हुई आंखें श्रद्धा से झुका हुआ सर, सहयोग करते हुए हाथ सन्मार्ग पर चलते हुए पाँव और सत्य से जुड़ी हुई जीभ ईश्वर को सर्वाधिक पसंद है।

💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐

🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃


💥 *विचार परिवर्तन*💥


✍🏻जिस प्रकार आकाश से गिरा हुआ जल किसी न किसी रास्ते से होकर समुद्र में पहुँच ही जाता है उसी प्रकार निःस्वार्थ भाव से की गई किसी की सेवा और भगवान की प्रार्थना किसी न किसी रास्ते से उस ईश्वर तक पहुँच ही जाती हैं।

🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹

♻🍁♻🍁♻🍁♻

💥💥💥💥💥💥💥💥💥
 *भीतर क्षमा हो, तो क्षमा निकलेगी।* 

*भीतर ईर्ष्या द्वेष, अहंकार रूपी गन्दगी भरी हैं तो गन्दगी ही निकलेगी...*

*इसलिए जब भी कुछ बाहर निकले, तो दूसरे को दोषी मत ठहराना, यह हमारी ही संपदा हैं जिसको हम अपने भीतर छिपाए बैठे हैं।*🙏🏻🌷
           Om shanti
💥💥💥💥💥💥💥💥💥
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

अनमोल वचन :

हमेशा यह भाव रखें कि हम तो निमित्त मात्र,भगवान के एक उपकरण हैं,भगवान खुद ही हमें माध्यम बना कर सारा कार्य कर रहे हैं| कराने वाले  हम नहीं,खुद भगवान हैं| हम जो भी कार्य करें,वह पूर्ण मनोयोग से पूरी श्रद्धा  से करें | अपने काम में किसी भी तरह की कोई कमी न छोड़ें| फिर संसार चाहे हमारी प्रशंसा करे या महिमा करें,पर सारी महिमा भगवान की है ।उसने हमें जहाँ भी रखा है और जो भी जिम्मेवारी दी है उसे हमने नहीं,खुद भगवान ने हमें दी है। यह भाव रखने से हम हमेशा हल्के रहेंगे और कोई प्रकार का बोझ हमें महसूस नहीं होगा ।
                  
🙏ओम् शान्ति 🙏

♻️आपका दिन शुभ हो ♻️

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
💧 *_आज का मीठा मोती_*💧
_*20 अप्रैल:-*_ निरंतर परमात्म प्यार में समाये अर्थात निरंतर परम पिता परमात्मा की याद रहेगी तो सर्व दुखो व् बीमारियो और  बुराइयो से छुटे रहेंगे।
        🙏🙏 *_ओम शान्ति_*🙏🙏
       🌹🌻 *_ब्रह्माकुमारीज़_*🌻🌹
💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰
🙏 *ॐ शांति* 🙏

लोग रिश्ते बनाने के लिये बाहरी धन व सजावट देखते हैं, परंतु असली ऐश्वर्य तो *आंतरिक* सुंदरता में समाया हुआ है, क्योंकि यदि *अंदर* से कोई धनी है तो उसके लिए *बाहरी* धन कमाना कोई बड़ी बात नहीं..., परंतु यदि वो अंदर से *गरीव* है तो वह बाहरी धन भी *गवां* देगा।

🌸 सुप्रभात...

💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐
💕💕💕💕💕💕💕💕💕
*➖कुसंस्कारों को छोड़ दें… बस अपने कुसंस्कार आप निकालेंगे तो ही निकलेंगे। अपने भीतर छिपे हुए पशुत्व को आप निकालेंगे तो ही निकलेगा। यह भी तब संभव होगा जब आप अपने समय की कीमत समझेंगे मनुष्यत्व आये तो एक-एक पल को सार्थक किये बिना आप चुप नहीं बैठेंगे। पशु अपना समय ऐसे ही गँवाता है। पशुत्व के संस्कार पड़े रहेंगे तो आपका समय बिगड़ेगा अतः पशुत्व के संस्कारों को आप बाहर निकालिये एवं मनुष्यत्व के संस्कारों को उभारिये फिर सिद्धपुरुष का चश्मा नहीं, वरन् अपने विवेक का चश्मा ही कार्य करेगा और इस विवेक के चश्मे को पाने की युक्ति मिलती है हरि नाम संकीर्तन व सत्संग से!तो हे आत्म जनों, मानवता से जो पूर्ण हो, वही मनुष्य कहलाता है।बिन मानवता के मानव भी, पशुतुल्य रह  जाता है।*
                 ओम शांति
💕💕💕💕💕💕💕💕💕
🦢🦢🦢🦢🦢🦢🦢🦢🦢
जीवन का यथार्थ -

*ऊँचा होने का गुमान और छोटा होने का मलाल* 

*नही करना चाहिए,*

*खेल खत्म होने के बाद, शतरंज के सब मोहरे एक ही डिब्बे में रखे जाते हैं !*
                Om shanti
🦢🦢🦢🦢🦢🦢🦢🦢🦢
🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻
*दुख दोगे तो दुख ही मिलेगा। अन्याय करोगे तो तुमहे भी जीवन में अन्याय ही मिलेगा।तो जैसा होगा कर्म वैसा ही मिलेगा न्याय।जीवन में कर्म कोई भी करना पर याद रखना परमात्मा कभी offline नहीं होते वो हमेशा online रहते हैं और सबका पल पल का हिसाब रखते हैं।*
             ॐ शान्ति
🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻
♻️🍁♻️🍁♻️🍁♻️🍁♻️

अनमोल वचन :

इंसान हमेशा व्रत अन्न का ही क्यूँ करता है ? इंसानियत की खातिर उसे कभी-कभी लालच, पाप, निंदा चुगली, झूठ, फरेब साजिशें, क्रोध, अमानवीय कार्यों और बुरे विचारों का भी करना चाहिये। जैसे शरीर की सफाई के लिए व्रत जरूरी है, वैसे ही मन की सफाई के लिए इन बुरे विचारों का व्रत भी जरूरी है ।

🙏ओम् शान्ति 🙏

🌹आपका दिन शुभ हो 🌹

♻🍁♻🍁♻🍁♻
🚩ओम शांति ब्रह्मा मुख द्वारा सत्य गीता ज्ञान दाता निराकार शिवभगवानुवाच l🚩

🇲🇰 मीठे बच्चे परम प्रिय परमात्मा है, सुप्रीम सुपरस्टार, विश्व ड्रामा का, मुख्य एक्टर, क्रिएटर, डायरेक्टर l यह 5000 वर्ष का, विश्व ड्रामा बना है, अति सुंदर l😀

 ✡️इस अविनाशी विश्व ड्रामा में, सभी अविनाशी आत्माएं है, अविनाशी एक्टर l हर अविनाशी आत्मा एक्टर, अपना अपना अविनाशी  पार्ट बजाती है, सृष्टि रंगमंच पर l😇

 🦚इस अविनाशी विश्व ड्रामा  को, गहराई से समझ कर l जब देखोगे इसको, साक्षी होकर l फिर घृणा वा नफरत नहीं आएगी, किसी के भी, एक्शन को देखकर l🤓

 😀बहुत मजा लेंगे इसका, मुस्कुराकर l जब से रावण प्रवेश हुआ है, सभी के अंदर l दुख लेने और देने की, नेगेटिव एक्ट कर रहे हैं, सभी विलेन बनकर l 🦍

🌎अब इस विश्व ड्रामा के क्रिएटर, आए हैं धरती पर l अभी जो आत्मा एक्टर, एक्ट करती है, उनसे श्रीमत लेकर l वह अपने अंदर के, नेगेटिविटी रूपी रावण को खत्म कर l🙏🏻

❤‍🔥 सुप्रीम डायरेक्टर की, याद में रहकर, अपने अंदर, लाइट माइट भरकर l 21 जन्मों के लिए, पावन देवी देवता जीवन का, अधिकार लेकर l फिर से हीरो पार्ट बजाएगी, सृष्टि रंगमंच पर l 🇲🇰

🛐अभी इस विश्व ड्रामा की सीन आई है, अंतिम मोड़ पर l पूरे विश्व ड्रामा का, महाविनाश मे, महापरिवर्तन होकर l फिर से सभी आत्माएं एक्टर, अपना देह रूपी वस्त्र उतारकर l📿

 👁️मुक्तिधाम घर उड़ेगी, आकाश सूर्य चांद के भी ऊपर l फिर से नई दुनिया से शुरू होगा, यह विश्व ड्रामा, जब स्वर्ग होगा,भारत भूमि पर l फिर से सभी आत्माएं एक्टर, नंबरवार आएंगे जमी पर, अपने अपने, समय पर l 🚩

🌎शुरू से अंत तक, ऑल राउंड पार्ट बजाते हैं वही एक्टर, जो इस समय चलते हैं, परमात्मा डायरेक्टर के, डायरेक्शन पर l♋
🙏 *ॐ शांति* 🙏

किसी को *दिखाने* के लिये या किसी को *देख* कर कोई काम न करो, क्योंकि हम किसी को *खुश* नहीं कर सकते। वो कर्म करो जो खुद व खुदा को *राजी* कर सकें!...

🌸 सुप्रभात...

💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads